ANTIM YATRA : पूर्व पार्षद राकेश सोनीगरा का देवलोक गमन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा गुरूवार सुबह

पूर्व पार्षद राकेश सोनीगरा का देवलोक गमन

ANTIM YATRA : पूर्व पार्षद राकेश सोनीगरा का देवलोक गमन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा गुरूवार सुबह

नीमच। स्व. गणपतलाल सोनीगरा के सुपुत्र, स्व. प्रहलाद (मुन्ना), महेश, कमल के भाई, अक्षय के पिताजी राकेश सोनीगरा (पूर्व पार्षद) का देवलोक गमन हो गया है। 

जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक- 31.7.2025 प्रातः 9 बजे निज निवास नाइयों की गली, नीमच सिटी से रामपुरा दरवाजा नीमच सिटी स्थित मुक्तिधाम ले जाई जावेगी। 

शोकाकुल- सोनीगरा परिवार नीमच सिटी

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।