NEWS EFFECT : हिंदी खबरवाला की खबर का बड़ा असर,अब ग्राम बही स्कूल के जर्जर भवन में नहीं बैठेंगे छात्र,मिली ये जगह,शिक्षा विभाग ने लिया मामला संज्ञान में,पढ़े ये खबर

हिंदी खबरवाला की खबर का बड़ा असर,अब ग्राम बही स्कूल के जर्जर भवन में नहीं बैठेंगे छात्र,मिली ये जगह,शिक्षा विभाग ने लिया मामला संज्ञान में

NEWS  EFFECT : हिंदी खबरवाला की खबर का बड़ा असर,अब ग्राम बही स्कूल के जर्जर भवन में नहीं बैठेंगे छात्र,मिली ये जगह,शिक्षा विभाग ने लिया मामला संज्ञान में,पढ़े ये खबर

रिपोर्ट-नरेंद्र राठौर 
मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम बही पारसनाथ में शासकीय माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग के जर्जर होने के चलते हादसे की सम्भावना को लेकर  हिंदी खबरवाला ने खबर प्रकाशित की थी जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने मामला संज्ञान में लेते हुए कक्षा 6 से लेकर के आठवीं तक के छात्रों के लिए अब शासकीय हाई स्कूल बही में ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। 

संकुल प्राचार्य बालागुड़ा शांतिलाल विजय ने बताया कि अभी गांव के शासकीय हाई स्कूल में ही छात्रों को बैठाया जा रहा है फिर जब माध्यमिक विद्यालय भवन की मरम्मत हो जाएगी तो पुनः सभी कक्षाओं को वही सुचारु रूप से संचालित किया जायेगा ,