BIG REPORT: नोट देख फिसली नियत, तो पहले दोस्त के साथ छलकाए शराब के जाम, फिर ट्रॉली में सो रहे सद्दाम की जैब से हजारों साफ, खाकी को ऐसे किया गुमराह, पर जांच में जीरन पुलिस ने पलट दिया पासा, एक गिरफ्तार, तो दूसरे की तलाश, मामला महू-नसीराबाद हाईवे पर हुई लूट का, पढ़े ये खबर

नोट देख फिसली नियत, तो पहले दोस्त के साथ छलकाए शराब के जाम, फिर ट्रॉली में सो रहे सद्दाम की जैब से हजारों साफ, खाकी को ऐसे किया गुमराह, पर जांच में जीरन पुलिस ने पलट दिया पासा, एक गिरफ्तार, तो दूसरे की तलाश, मामला महू-नसीराबाद हाईवे पर हुई लूट का, पढ़े ये खबर

BIG REPORT: नोट देख फिसली नियत, तो पहले दोस्त के साथ छलकाए शराब के जाम, फिर ट्रॉली में सो रहे सद्दाम की जैब से हजारों साफ, खाकी को ऐसे किया गुमराह, पर जांच में जीरन पुलिस ने पलट दिया पासा, एक गिरफ्तार, तो दूसरे की तलाश, मामला महू-नसीराबाद हाईवे पर हुई लूट का, पढ़े ये खबर

नीमच। शुक्रवार को महू-नसीराबाद हाईवे पर हुई लूट की वारदात में एक नया मौड़ सामने आया है। इस घटनाक्रम में पुलिस की जांच ने पूरा पासा ही पलट दिया। मामले में लूट की कहानी बनाने वाला चालक ही रूपयों को गायब करने वाला सरगना निकला, और उसी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रूपये गायब करने के घटनाक्रम को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश भी पुलिस गंभीरता से कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार जब मंदसौर से समीप पोल खाली कर ट्रैक्टर चालक विनोद धोबी और सद्दाम ग्राम सकरग्राम स्थित ढाबे पर रूके, तो सद्दाम ट्रैक्टर की ट्रॉली में जाकर सौ गया। इसी बीच चालक विनोद धोबी और उसके दोस्त सुनील नायक ने योजना बनाकर सद्दाम की जैब से 90 हजार रूपये निकाल लिए, और फिर इसी घटनाक्रम को लूट की कहानी में तब्दील कर दिया, और पुलिस के पास पहुंच गए।  

गौरतलब है कि शुक्रवार को सिंगोली निवासी अय्यूब ने अपने ट्रैक्टर से मंदसौर के समीप पोल भेजे गए थे। जिसकी एवज में 90 हजार रूपये मिले। यहीं रूपए लेकर ट्रैक्टर चालक विनोद धोबी और अय्यूब का भाई सद्दाम, जो कि मानसिक रूप से कमजोर है, रूपये लेकर सिंगोली जा रहे थे। इसी बीच दोनों पहले रास्ते में ग्राम बरखेड़ा पंथ के समीप ढाबे पर रूके, और फिर बाद में ग्राम सगरग्राम के यहां भी एक ढाबे पर रूके थे। दूसरे ढाबे पर रुकने के बाद ट्रॉली में सौ रहे सद्दाम को 4 से 5 अज्ञात बदमाशों द्वारा घेर चाकू और बंदूक की नौक पर द्वारा रूपये लूटने की बात सामने आई थी। विनोद धोबी ने पुलिस को यहीं कहानी बताई, और फिर हर्कियाखाल चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, और इसी जांच ने घटनाक्रम का पूरा खुलासा होने के साथ पासा ही पलट दिया। 

घंटों तक पी शराब, और इसी बीच प्लान तैयार- 

जानकारी में सामने आया है कि ट्रैक्टर चालक विनोद धोबी और उसके साथी दोस्त सुनील नायक ने रूपये गायब करने से पहले करीब 4 से 5 घंटे तक साथ में शराब का सेवन किया। फिर जब दोनों नशे में हो गए, तो उन्होंने बड़ी चालाकी के साथ ट्रॉली में सौ रहे सद्दाम की जैब से 90 हजार रूपये निकाल लिए। 

पुलिस के हाथ लगा विनोद, अब आरोपी सुनील की तलाश- 

एक जानकारी यह भी सामने आई है कि पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में लेकर आरोपियों के खिलाफ धारा- 379 में प्रकरण दर्ज किया। फिर जांच के दौरान हुए खुलासे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक विनोद धोबी को गिरफ्तार भी कर लिया। साथ ही उसके पास से कुछ रूपए भी जब्त किये। अब पुलिस विनोद के साथी और आरोपी सुनील नायक की तलाश में जुट गई है। 

खुद ने किए रूपये गायब, और कहानी बनाकर पुलिस को किया गुमराह- 

आपकों बता दें कि ट्रैक्टर चालक विनोद धोबी और सुनील नायक ने पहले सद्दाम की जैब से रूपये निकाले, और फिर बाद में पुलिस के पास पहुंचे। दोनों ने पुलिस को बताया कि सद्दाम ट्रैक्टर में सौ रहा था, इसी दौरान हथियारों से लैस करीब 4 से 5 बदमाश आए, और बंदूक की नौक पर सद्दाम से रूपये लूटे, और फिर मौके से फरार हो गए, इस तरह की झूठी कहानी बनाकर दोनों ने ही पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जीरन पुलिस ने तत्परता के साथ गंभीरता दिखाते हुए पूरे घटनाक्रम से चंद घंटों में पर्दा उठा दिया।