NEWS: IG चौहान ने फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नरेंद्र कुमावत को किया सम्मानित, पढ़े खबर

IG चौहान ने फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नरेंद्र कुमावत को किया सम्मानित, पढ़े खबर

NEWS: IG चौहान ने फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नरेंद्र कुमावत को किया सम्मानित, पढ़े खबर

नीमच। सीआरपीएफ में पिछले 1 वर्ष से ट्रेनिंग ले रहें जवानों एवं कमांडो को नगर में चन्द्रबाला एडवांस फिजिकल थेरेपी एंड हेल्थ केयर क्लिनिक के डॉ. नरेंद्र कुमावत (फिजियोथैरेपिस्ट) को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें सीटीसी आईजी भूपत सिंह चौहान द्वारा सीआरपीएफ के सीटीसी मुख्य कार्यालय पर दिया गया। 

गौरतलब है कि डॉ. कुमावत ने ट्रेनिंग के दौरान लगने वाली चोट निवारण प्रबंधन पर फिजिकल विंग स्टाफ और प्रशिक्षुओं को ज्ञान और विशेषज्ञता पर समय-समय पर आपकी ब्रीफिंग की व्यवस्था की गई थी। इस संबंध में डॉ कुमावत की विशेषज्ञता और विषय के ज्ञान की सभी ने सराहना की। इस दौरान डॉ. कुमावत ने बताया की ट्रेनिंग के दौरान अक्सर जवानों को प्रशिक्षण के दौरान अंदरुनी चोंट लग जाती है। 

कई बार अगल-अलग भौगोलिक क्षेत्रों और वातावरण में लगने वाली चोंट के घातक परिणाम होते है, यदि समय पर उपचार नहीं किया जाए तो स्थिति गंभीर भी हो सकती है। जवानों को लगने वाली चोंट का उपचार कर प्राथमिक उपचार के तरीके भी जवानों को बताएं। सम्मान समारोह के दौरान सीआरपीएफ के समस्त अधिकारी एवं जवान एवं स्पेशल कमांडों एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे।

सीटीसी आईजी भूपतसिंह चौहान ने डॉ. नरेन्द्र कुमावत को सम्मानित करते हुवे कहा कि कोरोना महामारी के दौरान फिजियोथेरेपिस्ट ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में काम किया है, और कई कोविड संबंधित जटिलताओं का इलाज करने में मदद की। वर्तमान दौर में फिजियोथेरेपी की आवश्यकता हर वर्ग को है। स्वस्थ्य समाज के निर्माण में फिजियोथेरेपी का महत्वपूर्ण योगदान है। विभिन्न खेल में फिजियोथेरेपी की अहम भूमिका रही है। क्रिकेट तो इसके बिना अधूरा है। उन्होंने फिटनेस बनाये रखने के लिए फिजियोथेरेपिस्ट की आवश्यकता अहम बताई।