NEWS- गणतंत्र दिवस पर नागदा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर, किया Golden book of World record में नगर पालिका परिषद का नाम,पढ़े खबर
गणतंत्र दिवस पर नागदा ने रचा इतिहास,
नागदा। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 26 जनवरी 2026 को नगर पालिका परिषद नागदा द्वारा एक ऐतिहासिक,भव्य एवं राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत आयोजन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के साथ नागदा नगर का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ, जिससे न केवल नगर बल्कि सम्पूर्ण मध्य प्रदेश गौरवान्वित हुआ। प्रातः 9:30 बजे नगर पालिका कार्यालय पर नपाध्यक्ष श्रीमती संतोष ओ.पी. गेहलोत की अध्यक्षता में ध्वजारोहण संपन्न हुआ। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान रहे, जिन्होंने परेड की सलामी ली एवं निरीक्षण किया।

ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड
नरेंद्र मोदी खेल प्रशाल में आयोजित समारोह के दौरान देशभक्ति गीतों पर सर्वाधिक नृत्य समूहों द्वारा रिले नृत्य प्रस्तुति देकर नागदा नगर ने नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। इसके साथ ही प्रदेश स्तर की भव्य परेड का आयोजन हुआ, जिसमें एनसीसी कैडेट्स एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अनुशासन, जोश एवं देशभक्ति का शानदार प्रदर्शन किया।

वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र प्रदान
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की अंतिम सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात एशिया हेड डॉ. महेश विश्नोई द्वारा नागदा का नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज होने की औपचारिक घोषणा की गई।
इस अवसर पर—विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान,एसडीएम श्रीमती रंजना पाटीदार,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोष ओ.पी. गेहलोत को वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र, मेडल एवं बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया।अतिथियों का स्वागत-सम्मान कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात शॉल, श्रीफल एवं पारंपरिक पगड़ी भेंट कर सम्मान किया गया। सभी अतिथियों ने नरेंद्र मोदी खेल ग्राउंड की व्यवस्थाओं एवं भव्यता की मुक्तकंठ से सराहना की।

प्रतिभाओं व संस्थाओं का सम्मान समारोह के दौरान लोकतंत्र सेनानियों, समाजसेवियों, पुलिस अधिकारियों, खिलाड़ियों एवं शैक्षणिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से—लोकतंत्र सेनानी अवधेश भटनागर, गंगाराम गुर्जर,थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी,छात्र साहित्य सेन (राष्ट्रीय स्तर 10वां स्थान),खिलाड़ी रितेश चावड़ा, राघव शर्मा,अनंत श्री पौधारोपण समिति, मोहन श्री फाउंडेशन, संकटार्थ सन्नद्ध सामाजिक समिति सहित अनेक संस्थाएँ रही।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ बनी आकर्षण विभिन्न विद्यालयों द्वारा देशभक्ति, नारी शक्ति, कारगिल विजय, तिरंगा, शिव तांडव एवं सामाजिक विषयों पर आधारित नृत्य, नाटक एवं गीतों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की जिसमे सभी एनसीसी महाविद्यालय व विद्यालयों को ₹2,५००, महाविद्यालय विद्यार्थियों को ₹५००, विद्यालय विद्यार्थियों को ₹250 प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। संचालन एवं समापन अतिथियों का स्वागत सीएमओ रवि गुप्ता द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री संदेश का वाचन ओ.पी. गेहलोत ने किया एवं संचालन सुभाषचंद शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में लड्डू वितरण के साथ हर्षोल्लासपूर्वक समापन हुआ।
