BIG NEWS : महिला सशक्तिकरण पर ऐसा नवाचार, की गणतंत्र दिवस पर मिला राज्य स्तरीय सम्मान,रोहन शर्मा व नीमच के डॉ. विवेक वर्धन श्रीवास्तव हुए सम्मानित, पढ़े ये खबर जो समाज को दे रही नई दिशा
1500 महिलाओं की कहानियों ने रचा इतिहास,गणतंत्र दिवस पर नवाचार को मिला राज्य स्तरीय सम्मान,रोहन शर्मा व डॉ. विवेक वर्धन श्रीवास्तव हुए सम्मानित
इंदौर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में महिला सशक्तिकरण को लेकर किए गए अभिनव प्रयास को राज्य स्तरीय सम्मान मिला। लेखक एवं फिल्म प्रोड्यूसर रोहन शर्मा तथा वरिष्ठ पत्रकार व लेखक डॉ. विवेक वर्धन श्रीवास्तव को मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सम्मानित किया।

दोनों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “रविवार विचार” के माध्यम से बीते दो वर्षों में देशभर की 1500 से अधिक गुमनाम महिलाओं के संघर्ष, आत्मनिर्भरता और सफलता की कहानियों को समाज के सामने रखा। इन प्रेरणादायी कहानियों ने न केवल महिलाओं को आत्मविश्वास दिया, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच को भी मजबूती मिली। उनके इस नवाचार को देशभर में सराहना प्राप्त हुई है।

विशेष बात यह रही कि वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक डॉ. विवेक वर्धन श्रीवास्तव नीमच जिले के छोटे से नगर रामपुरा के निवासी हैं। उनका राज्य स्तरीय सम्मानित होना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों व पत्रकार साथियों ने इसे जिले की बड़ी उपलब्धि बताते हुए खुशी जाहिर की।
सम्मान समारोह में कलेक्टर शिवम वर्मा एवं पुलिस आयुक्त संतोष सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। संस्था के संस्थापक डॉ. सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि समाज की वास्तविक तस्वीर सामने लाना और सकारात्मक माहौल तैयार करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि “रविवार विचार” के माध्यम से उन महिलाओं को मंच दिया जा रहा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने दम पर आगे बढ़ रही हैं, लेकिन अक्सर मुख्यधारा में स्थान नहीं पा पातीं।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
- 1500+ महिलाओं की कहानियां बनीं प्रेरणा...
दो वर्षों में ‘रविवार विचार’ प्लेटफॉर्म से देशभर की 1500 से अधिक महिलाओं की प्रेरक संघर्ष गाथाएं प्रकाशित की गईं।
-राज्य स्तरीय मंच पर मिला सम्मान....
गणतंत्र दिवस समारोह में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने रोहन शर्मा व डॉ. विवेक वर्धन श्रीवास्तव को सम्मानित किया।
-रामपुरा–नीमच के लिए गौरव का क्षण...
डॉ. विवेक वर्धन श्रीवास्तव के सम्मानित होने से नीमच जिले के रमपुरा नगर सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल।
- सकारात्मक समाज निर्माण लक्ष्य...
संस्था संस्थापक डॉ. सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि वास्तविक सामाजिक मुद्दों को उजागर कर सकारात्मक वातावरण बनाना उनका उद्देश्य है।