BIG NEWS : एक करोड़ की लागत से बनी स्कूल की बिल्डिंग, पर यहां शिक्षक नहीं, विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में, जिम्मेदार कौन...! क्या बोले अधिकारी, मामला ग्राम चीताखेड़ा का, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

एक करोड़ की लागत से बनी स्कूल की बिल्डिंग

BIG NEWS : एक करोड़ की लागत से बनी स्कूल की बिल्डिंग, पर यहां शिक्षक नहीं, विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में, जिम्मेदार कौन...! क्या बोले अधिकारी, मामला ग्राम चीताखेड़ा का, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

चीताखेड़ा। जहां एक और प्रदेश सरकार बेहतर शिक्षा व्यवस्था होने का दावा करती है। वहीं दूसरी और कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। जिसके चलते अध्यापन की व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है। नीमच जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चीताखेड़ा में भी पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का भविष्य कैसे सवरे यह सवाल खड़ा हो गया है...? हाई सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों की कमी ज्यादा है। कक्षा 12वीं में पढ़ाई करने वाले साइंस और अंग्रेजी सहित कई विषयों के विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। 

विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है, क्योंकि हाई सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या कक्षा 9 से 12 तक कुल 234 विद्यार्थी है। ऐसे में प्राचार्य से लेकर हिंदी, मैथ्स, इतिहास, केमेस्ट्री और अंग्रेजी जैसे विषय के पद रिक्त है। अभी तक कोई भी शिक्षक इन पदों पर नहीं पहुंचाए गए, जबकि स्कूल 18 जून से संचालित है। ऐसे में विद्यार्थियों को अपना कोर्स पूरा करने की चिंता सता रही है। प्रदेश में सरकार बने 6 माह से अधिक हो चुके है। फिर भी इस और किसी का ध्यान नहीं है। 

स्टाफ में प्रिंसिपल तक का पद रिक्त हैं। इसके अलावा हिंदी के दो पद, फिजिक्स का एक पद, गणित का एक स्वीकृत पद, इतिहास का एक पद और अर्थशास्त्र का एक पद रिक्त है, यानी जो पद स्वीकृत है, उन पर भी शिक्षक भी पोस्टिंग नहीं हुई। ऐसे में विद्यार्थियों को कौन पढ़ाए...? एक करोड़ की लागत से चीताखेड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नवीन भवन बनाया गया है। जहां बालक-बालिकाएं पैदल चलकर पहुंचते है। 

शाला में जब प्रवेश करते हैं, तो वहां शिक्षकों के अभाव में उन्हें मायूस होकर पुनः घर लौटना पड़ता है। उनको यह चिंता सताती है कि, उनका कोर्स पूरा कब होगा। बोर्ड परीक्षा की भी चिंता है। चीताखेड़ा हाई सेकेंडरी में विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में देखते हुए को देखते हुए विद्यार्थियों के पालको ने क्षेत्रीय विधायक और जिला शिक्षा अधिकारी से यह मांग की है कि, बच्चों के भविष्य को देखते हुए शीघ्र रिक्त पदों की पूर्ति की जाए। 

इनका कहना- 

रिक्त पदों पर शिक्षकों की पदस्थापना के लिए वरिष्ठ कार्यालय को मांग पत्र दिया हुआ है। शीघ्र ही रिक्त पद पूर्ति की जाएगी। विकास सालवी, प्रभारी प्राचार्य

शिक्षकों की कमी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार को पद पूर्ति के लिए पत्र दें रखा है। शीघ्र ही रिक्त पद पूर्ति की जावेगी।- रजनीश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि 

रिक्त पदों की पूर्ति अतिथि शिक्षक द्वारा की जाएगी। साथ ही शासन द्वारा लागू स्थानांतरण नीति से आने वाले शिक्षक से भी रिक्त पद पूर्ति की जाएगी। 2 वर्ष की प्रति नियुक्ति पर आए ट्राईबल क्षेत्र के शिक्षक को उनके मूल क्षेत्र में जाने के लिए भोपाल से ही पत्र जारी होंगे।- सी.के. शर्मा, शिक्षा अधिकारी, जिला नीमच