बड़ी खबर : पैतृक गांव जाते पुलिस अधिकारी, बीच रास्ते में हुआ ये हादसा, और ASI की हो गई अकाल मौत, रतलाम के इस थाने में थी पोस्टिंग, परिवार का कोई सदस्य क्यों नहीं गया साथ...! पढ़े खबर
बड़ी खबर : पैतृक गांव जाते पुलिस अधिकारी
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से आज एक ऐसी खबर सामने आई, जिसके बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई, यहां के डीडी नगर थाने में पदस्थ एएसआई की सड़क हादसे में मौत हो गई, वह अपने पैतृक गांव जा रहे थे। इसी दौरान 8 लेन पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमे उनकी मौत हो गई, घटना को लेकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रतलाम के दीनदयाल थाने में पदस्थ एएसआई प्रकाशचंद्र रालोतिया (56) सोमवार रात बाइक से अपने पैतृक गांव झाबुआ जिले के खवासा जा रहे थे। इसी दौरान 8 लेन पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई, फिर मंगलवार सुबह मृतक एएसआई के शव का पीएम रतलाम मेडिकल काॅलेज में हुआ, और शव परिजनों को सौंपने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
वहीं बेटे आकाश रालोतिया ने बताया कि, सोमवार रात पूरा परिवार मामा के घर शादी में शामिल होकर लौटा था। शादी की थकान होने के चलते परिवार का कोई सदस्य नहीं जा पाया। पिता अकेले ही पैतृक गांव जाने की बात कहकर निकले थे।