NEWS : प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन, भारत सरकार की योजना स्वच्छता ही सेवा, पिपलियामंडी नगर परिषद का नवाचार, आखिर क्यों ली जाएगी बच्चों की परीक्षा, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन
पिपलियामंडी। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सेन एवं नोडल अधिकारी राजेश उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह अवगत कराया है कि भारत सरकार का स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, इस अभियान में नगर की जनता को स्वच्छता के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से नगर के शासकीय एवं अशासकीय मिडिल स्कूलों में अध्यनरत कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों के माध्यम से यह अभियान चलाया जाना प्रस्तावित किया गया है। योजना अनुसार नगर के समस्त मिडिल स्कूलों मे स्वच्छता परीक्षा आयोजित की जा रही है।
इसके लिए नगर परिषद द्वारा विधिवत 30 प्रश्नों की एक प्रश्नावली तैयार की गई है । बच्चों को इन प्रश्नों के उत्तरों को याद करने के लिए नगर परिषद द्वारा बैनर और पोस्टर स्कूलों को उपलब्ध कराए हैं । जिन्हें देखकर बच्चे आसानी से बिना रटे इन प्रश्नों का जवाब दे सकते हैं। स्कूल अपनी सुविधा से लिखित या मौखिक परीक्षा दिनांक 18 सितंबर तक ले सकेंगे ,इसके बाद 19 सितंबर को दोपहर 12:00 तक उन्हें अपने स्कूल के किसी एक टॉपर बच्चे का नाम नगर परिषद को देना होगा। वर्तमान में नगर परिषद द्वारा 11 स्कूलों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए हैं। बाद में प्रत्येक स्कूल के टॉपर बच्चों के मध्य नगर के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर एक प्रतियोगिता अर्जित की जाएगी। इन 11 बच्चों में जो भी एक बच्चा विजय होगा उसे हमारा छोटू स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर घोषित किया जाएगा।
इन्हीं बच्चों से ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बनाए गए छोटू ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता द्वार का रिबन काटकर लोकार्पण कराया जावेगा । नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा देवरिया द्वारा यह भी बताया गया है की जनता को भी स्वच्छता की सामान्य जानकारी प्राप्त हो इसके लिए इस प्रश्न पत्र एवं उसके उत्तर को समाचार पत्रों में सार्वजनिक रूप से जारी किया जा रहा है जो इस प्रकार है।