BIG BREAKING : सांवरिया सेठ मंदिर परिसर में बड़ा हादसा, पार्किंग में सौ रहे श्रद्धालुओं को कार ने कुचला, कई लोगों की हालत गंभीर, चित्तौड़गढ़ रैफर, कैसे हुई घटना, पढ़े ये खबर
सांवरिया सेठ मंदिर परिसर में बड़ा हादसा
चित्तौड़गढ़। जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में आज एक बड़ा घटनाक्रम हुआ। देशभर में प्रसिध्द सांवरिया सेठ दर्शन के लिए श्रध्दालुओं को एक कार ने कुचल दिया। घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल रैफर किया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एमपी के इंदौर जिले के बड़गौदा गांव से कुछ श्रध्दालु सावरिया सेठ दर्शन के लिए आएं थे। ये सभी लोग निःशुल्क पार्किंग में सौ रहे थे। इसी दौरान एक इकों कार नौ लोगों को कुचलते हुए पिकअप से टकरा गई, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, और पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए कार चालक को हिरासत में ले लिया, और कार भी जप्त कर ली। बताया जा रहा है कि, नौ में से पांच लोगों को गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।