BREAKING NEWS- भूगोल की पढ़ाई में,सौरमंडल का चैपटर, फिर टीचर ने दिखा दिया अश्लील वीडियो,हुई चाइल्ड लाइन में शिकायत,क्या हे पूरा मामला पढ़े ये खबर
भूगोल की पढ़ाई में,सौरमंडल का चैपटर,
रतलाम। जिले के सेजावता गांव के शासकीय स्कूल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं को मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाने के गंभीर आरोप लगे हैं। जहां स्कूल की दो छात्राओं ने चाइल्ड लाइन में शिकायत और काउंसिलिंग के बाद रतलाम के औद्योगिक थाने में केस दर्ज कराया है। आरोपी शिक्षक फूल सिंह भगोरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यहां मिडिल स्कूल में भूगोल पढ़ाने वाले शिक्षक फूल सिंह भगोरा पर दो छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाया है। आरोपी शिक्षक मोबाइल फोन में सौरमंडल से संबंधित जानकारी का वीडियो दिखाने के बहाने छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखा रहा था।
छात्राओं ने इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर पर की। हालांकि, आरोपी शिक्षक इस मामले को षड्यंत्र पूर्वक की गई कार्यवाई करार देते हुए खुद को बेगुनाह बता रहा है।