NEWS : 30 नम्बर कंपनी के जांच अधिकारी पहुंचे पिपलियामंडी, नकली बीड़ी के साथ एक युवक को पकड़ा, पुलिस के सुपुर्द किया, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
30 नम्बर कंपनी के जांच अधिकारी पहुंचे पिपलियामंडी
पिपलियामंडी। शनिवार को 60 से ज़्यादा नकली बीड़ी के पैकेट के साथ एक युवक को पकड़ा। भारत बीड़ी वर्ष प्राइवेट लिमिटेड मेंगलोर कर्नाटक कम्पनी के चेकिंग ऑफीसर हरगोविंद सिंह राठौर ने महु-नीमच हाइवे मीनाक्षी होटल के पास से मोसिन मंसूरी निवासी मनासा जिला नीमच को नकली बीड़ी के साथ पकड़ा और पिपलियामंडी पुलिस को सौंपा। जहां पुलिस कार्यवाही कर रही है।
चंद रुपये के लिए ये नकली बीड़ी माफिया लोगों की जिंदगी और उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। नकली बीड़ी से लोगो के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। पिपलियामंडी नगर सहित क्षेत्र मैं आए दिन नकली बीड़ी पकड़ने की खबरे मिलती रहती है। पिपलियामंडी के कई लोगो पर नकली बीड़ी बेचने पर कार्यवाही भी हो चुकी है।