NEWS: जीरन में हुआ विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, अतिथियो ने विजेताओं को मेडल,ट्रॉफी, टी-शर्ट देकर किया पुरस्कृत पढ़े खबर....
जीरन में हुआ विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, अतिथियो ने विजेताओं को मेडल,ट्रॉफी, टी-शर्ट देकर किया पुरस्कृत पढ़े खबर....

जीरन :- नेहरू युवा केंद्र नीमच के (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) निर्देशानुसार जिला युवा अधिकारी अभिलाष महस्के के मार्गदर्शन, नीमच ब्लॉक वोलेंटियर धीरज बैरागी के नेतृत्व में व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के दीपक कुमावत व प्रकाशचन्द्र राठौर (पिसी) के द्वारा विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन संपन्न हुआ।
विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खेल परिसर -शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय जीरन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में विधायक प्रतिनिधि के रूप में लोकेश चांगल,भाजपा दक्षिण मंडल महामंत्री शुभम शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मण सिंह भाटी व जीरन न.प. सीएमओ लीलाकृष्ण सोलंकी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने पहले खिलाड़ियों से परिचय किया फिर खिलाड़ियों का उत्साह बड़ा कर प्रतियोगिता कि शुरुआत कि प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में सुधीर पाटीदार प्रथम,रवि डामोर द्वितीय, हरिओम प्रजापति तृतीय रहे। कबड्डी के सेमीफाइनल में शा. उ.मा. बा. वी. जीरन ने महाविद्यालय जीरन को पराजित कर जीत दर्ज की।
वॉलीबाल में आदर्श स्पोर्ट्स क्लब ने जीरन महाविद्यालय की टीम को पराजित कर विजय प्राप्त कि । यही बालिका कबड्डी मैच के फाइनल मैच में शा. कन्या उ.मा. वि. जीरन ने ज्ञान सरोवर स्कूल को हराकर विजय प्राप्त कि ,अंत मे पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम हुआ। जिसमें अतिथियों ने विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी ओर टी-शर्ट देकर पुरस्कृत किया।साथ ही विजेताओं ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों को उद्द्बोधन दिया।
जिसमे एडवोकेट लक्ष्मण सिंह भाटी ने खिलाड़ियों को बताया कि जो जीता उसे बधाई और जित नहीं पाया वो ओर मेहनत कर अगली बार जितने का प्रयास करे। खिलाड़ी को हमेशा अपना एक लक्ष्य चिह्नित कर लेना चाहिए जिसमें वो परफेक्ट हो उन्हें जिस खेल मै रुचि हो उसे उसी खेल की दिशा में जाना चाहिए सभी खिलाड़ी खूब मेहनत कर नीमच जिले का नाम रोशन करे।
कार्यक्रम का संचालन पीटीआई प्रत्युपाल सिंह पंवार व आभार एनवायवी धीरज बैरागी ने किया,वही प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में शिक्षक प्रत्युपाल सिंह पंवार,प्रहलाद सिंह सिसोदिया, मुकेश जैन,दिपक पाटीदार,खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जावद ब्लॉक के प्रकाशचन्द्र राठौर,नीमच के दीपक कुमावत रहे।