NEWS: धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव, मंदिर परिसर में बैठक संपन्न, किया विचार-विमर्श, पढ़े ये खबर
धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव, मंदिर परिसर में बैठक संपन्न, किया विचार-विमर्श, पढ़े ये खबर
नीमच। समस्त सनातन धर्मावलंबियों के आराध्य भगवान विष्णु के छठे अवतार राज राजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव अक्षय तृतीया के पावन पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति एवं परशुराम महादेव मंदिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार शाम श्री परशुराम महादेव मंदिर, एलआईसी चौराहा नीमच पर वृहद बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ जन गजेंद्र शर्मा गज्जू मारसाब, एड विनोद शर्मा, मोहनलाल शर्मा, चेतन व्यास, विष्णु शर्मा, भरतलाल शर्मा, हरीश उपाध्याय, रामप्रसाद पारीक, जगदीशचंद्र जोशी (डीकेन), सत्यनारायण पाराशर, पुरषोत्तम मिश्रा, सत्यनारायण मोड़, प्रमोद पंत, सत्यनारायण चतुर्वेदी, शिवप्रकाश जोशी, जगदीशचंद्र पारीक, द्वारा भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना कर किया गया।
सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति द्वारा लगातार सप्तम वर्ष भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाने हेतु विस्तृत विचार-विमर्श एवं सुझाव आमंत्रित किए गए। सर्वानुमति से परशुराम जन्मोत्सव-2022 हेतु एड दिलीप शर्मा को संयोजक नियुक्त किया गया। आयोजन हेतु कार्य विभाजन करते हुए विभिन्न समितियों का गठन कर पृथक-प्रथक दायित्व सोपे गए।
सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति के होली मिलन व श्रीपरशुराम महादेव मंदिर के वार्षिक दानदाता सम्मेलन में नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, अनुविभागीय अधिकारी ममता खेड़े, शैलेन्द्र खेड़े, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नीमच नपा के पूर्व अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन सहित सकल ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जन, विप्रबन्धु मातृशक्ति व बालक बालिकाएं बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।