NEWS : सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया प्रधानमंत्री मोदी का 74वां जन्मदिन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान, पढ़े खबर
सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया प्रधानमंत्री मोदी का 74वां जन्मदिन
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
मंदसौर। देशभर में आज PM नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में भाजपा मना रही है इस उपलक्ष्य में आज मल्हारगढ़ के पिपलियामंडी में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन रक्तदान शिविर एवं साफ सफाई अभियान चल कर के मनाया गया, आपको बता दे की मोदी के 74वें जन्मदिन के उपलक्ष में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलियामंडी परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित कर 74 रक्त यूनिट भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने दान किया।
गौरतलब है कि यह सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया भाजपा के वरिष्ठ मनोहर लाल जैन पिपलिया मंडल अध्यक्ष सामन्त सिंह शक्तावत, पिपलिया मंडी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया सहित अनेक भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।