GOLD-SILVER PRICE TODAY : सोने की गिरावट पर लगा ब्रेक, चांदी के भाव भी आसमान पर, जानें अपने शहर के रेट, क्लिक करें और देखें

सोने की गिरावट पर लगा ब्रेक

GOLD-SILVER PRICE TODAY : सोने की गिरावट पर लगा ब्रेक, चांदी के भाव भी आसमान पर, जानें अपने शहर के रेट, क्लिक करें और देखें

डेस्क। सितंबर के दूसरे सप्ताह में कभी सोने की कीमत ऊपर तो कभी नीचे आ रही है। चांदी के कीमतों में भी ऐसा देखा जा रहा है। गुरुवार को सोने की कीमत में फिर तेजी आई, बाजार खुलने के साथ सोना 420 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ। वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमतों में भी उछाल आया है। चांदी 600 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ है। जिसके बाद उसकी कीमत 86600 रुपये हो गई, बता दें सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है। 

बुधवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 420 रुपये बढ़कर 73410 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई,  22 कैरेट सोने की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत में भी 380 रुपये की तेजी आई, जिसके बाद बाजार में उसकी कीमत 67300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। 

18 कैरेट सोने की करें तो गुरुवार को बाजार में उसकी कीमत 380 रुपये उछलकर 55080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, 11 सितंबर को इसका भाव 54750 रुपये था। वैसे तो 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन ज्वेलरी के लिए 18 से 22 कैरेट सोना उपयुक्त होता है। 

चांदी के कीमतों में उछाल- 

सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत में तेजी आई, सर्राफा बाजार खुलने के साथ चांदी 600 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ। जिसके बाद उसकी कीमत 86600 रुपये प्रति किलो हो गई, इसके पहले 11 सितंबर को इसका भाव 86000 रुपये थी। 

नोट- सोना-चांदी के सटीक भाव के लिए कृपया अपने स्थानीय जोहरी के संपर्क करे।