BIG BREAKING : पिपलियामंडी चौपाटी पर सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई बाइक, एक युवक घायल, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
पिपलियामंडी चौपाटी पर सड़क हादसा
पिपलियामंडी। नगर की चौपाटी पर सड़क हादसा है। जानकारी के अनुसार आज शाम 7:30 बजे महू नीमच हाईवे चौपाटी के यहां मल्हारगढ़ की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक पिपलियामंडी फाटक मोहल्ला निवासी राहुल पिता गिरीश नागदा उम्र 38 वर्ष है। घायल युवक को किसान नेता श्यामलाल जोकचंद अपनी कार से मंदसौर जिला अस्पताल ले गए।