NEWS : स्वच्छता ही सेवा, नगर परिषद रतनगढ़ में अभियान अभियान का शुभारंभ, डोर टू डोर होगा संपर्क, आम जनता से ये होंगे रूबरू, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी, पढ़े खबर
स्वच्छता ही सेवा
रिपोर्ट- संतोष गुर्जर
रतनगढ़। नगर परिषद रतनगढ़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर 2024 से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। नीमच-सिंगोली रोड़ व बस स्टेंड एरिया की सफाई की, कार्यालय में स्वच्छता संवाद का आयोजन कर उपस्थित समस्त नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। नगर परिषद अध्यक्षा सुगनाबाई-कचरूलाल गुर्जर ने बताया नगर को साफ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। साथ ही उपाध्यक्ष प्रतिनिधी/ब्रांड अम्बेसेडर शिवनन्दन छीपा द्वारा मोदी के जन्मदिन पर अभियान के शुभारम्भ के बारें में बताया।
विगत वर्षो से स्वच्छता में काफी बदलाव आया हैं। सफाई मित्र नगर को साफ स्वच्छ रखने में जुटे है। कचरा वाहन भी आपके घर तक पहुंच रहा है। हम सभी उसी में कचरा सूखा-गीला पृथक-पृथक करके ही डाले। सड़क पर गंदगी ना फैलाएं ना ही फैलने दें। आज स्वच्च्छता ही सेवा अभियान पर हम शपथ लें कि हम रतनगढ़ को स्वच्छ सुंदर रखने में योगदान देंगे। स्वच्छता को जीवन शैली की आदत बना लिया तो नगर भी स्वच्छ दिखेगा और हम भी स्वस्थ रहेंगे।
न.प. अध्यक्षा सुगनाबाई-कचरूलाल गुर्जर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा, उपयंत्री दीपक मुवेल, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर व उपाध्यक्ष प्रतिनिधी शिवनन्दन छीपा, सभापतिगण राजेन्द्र मुंदड़ा, मुकेश भील, पार्षद हसमुंख सोनी, मनोहर सोनी, पार्षद प्रतिनिधीगण निटू पाराशर, गोपाल राठौर, गौतमदास बैरागी, रघुनाथसिंह राजपूत, हरीश माली, संकुल प्राचार्य आशुतोष झेरीया, शम्भुलाल राठौर, गोपाल छीपा आदि प्राचार्यगण व निकाय कर्मचारीगण प्रवीण उपाध्याय, राजेश पटवा, कैलाशचन्द्र बंजारा, भरत भाटी, निर्मल व्यास, राजेन्द्र धाकड़ व समस्त कर्मचारीयों की उपस्थिति में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा (पखवाड़ा) कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
उपयंत्री दीपक मुवेल ने बताया कि, 02 अक्टूबर तक डोर टू डोर संपर्क पर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। स्कूलों के माध्यम से साईकिल रैली, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता ग्राम सभा, महिला समुह बैठक, नुक्कड़ नाटक, मैराथन गतिविधीयों के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सफाई अभियान के बाद नगर परिषद में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का लाइव प्रसारण किया। उपस्थित अध्यक्ष, सीएमओ, कर्मचारी और हितग्राहियों से लाइव संवाद सुना। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही पुरणमल माली, मदनलाल राठौर, सालगराम भील के गृह प्रवेश कराया। प्रधानमंत्री आवास हितग्राहीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना। उन्होने कहा कि हर गरीब के सपनों को पुरा करने हेतु आवास योजना में मकान दिया गया। जिससे रहने हेतु पक्के मकान का हमारा सपना साकार हुआ। कार्यक्रम के अन्त में भरत भाटी ने आभार माना।