BIG NEWS : कोतवाली निंबाहेड़ा पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, कार सहित सामान बरामद, दो अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

कोतवाली निंबाहेड़ा पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

BIG NEWS : कोतवाली निंबाहेड़ा पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, कार सहित सामान बरामद, दो अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने कार  चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए गैरेज से चोरी की गई दस लाख रुपए मुल्य की कार तथा  गैरेज का सामना बरामद किया है दो अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार।
 
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 29 अगस्त 2024 को प्रार्थी यासीन पिता अमीन खान मुसलमान उम्र 28 साल निवासी रानीखेडा दरवाजा निमच रोड निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ ने एक रिपोर्ट पेश की कि मेरा गैरिज ऐके मारूती ऑटो गेरिज जो कि सीके गार्डन के सामने उदयपुर रोड पर स्थित है मेरी दुकान सायं को 05.00 पीएम पर बन्द कर ताला लगाकर मोहर्रम का त्यौहार होने के कारण घर पर था आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को सुबह 10 एएम पर दुकान पर गया वहां पर ताले टुटे हुये मिले व अन्दर देखा तो मेरा दुकान का सार सामान अस्त व्यस्त था एवं मेरी दुकान से कार साफ करने का वेकुम, जैक , दो बेट्री बोल्ट खोलने की गन, टुल बाक्स एवं कार का सामान नया और गाडियो के सेन्सर ,दो कार की चाबी दुकान के अन्दर गाडी तैयार करने के लिये आई थी जो कि ग्राहक की गाडी अन्दर खडी थी उसको भी ले गये और हथोडी टामीया ले गये यह घटना 3 बजे के बाद की है। घटना अज्ञात बदमाश मेरी दुकान के ताले तोड चौरी करके ले गये प्रार्थना पत्र श्रीमान की सेवामें पेश है जल्दी उचित कार्यवाही की जावे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या दर्ज कर अनुसंधान सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक थाना कोतवाली निम्बाहेडा के जिम्मे होने से अनुसधांन किया गया।

उक्त  घटना को ट्रेस आउट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये जिस पर  पर्वत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व  बद्री लाल राव पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा के नेतृत्व में राम सुमेर मीणा पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा अनुसंधान अधिकारी एएसआई सूरज कुमार  मय जाब्ते  की टीम गठित की गई। दौराने अनुसंधान घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये एवं फुटेज मे संदिग्ध दो व्यक्ति दिखने पर उनके जाने वालेे रास्ते पर ओछड़ी ,कपासन राशमी, करेडा ,आमेट ,देवगढ तक लगभग 250 से अधिक कैमरे के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियो के जाने वाले रास्तो को खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज मे आने वाले संदिग्ध व्यक्तियो के फोटो मौतबिर, मौजीज, मुखबिरो को बताया गया लगभग 12 दिन तक पुलिस टीम ने लगाताार अभिूयक्तो की तलाष की काफी प्रयास के बाद ए.एस.आई सूरज कुमार को जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली की सीसीटीवी फुटेज मे दिखने वाला एक आरोपी कैलाश पिता लेहरू लाल माली उम्र 31 साल निवासी मांगरोल सूरत गुजरात हाल देवगढ राजसमन्द होना बताया इस पर ए.एस.आई. सूरज कुमार मय टीम द्वारा अभियूक्त कैलाश को डिटेन किया गया और पुछताछ की गई तो बताया कि मैने और मेरे दोस्त विकास उर्फ बंटी मीणा पिता सरदार सिंह मीणा निवासी आनन्द नगर देवास (एम.पी.) ने मिलकर  गैराज मे रखे हुये अन्य किमती सामान चोरी कर ले गये थे। 

इस पर कैलाश माली व विकास मीणा को डिटेन कर पुछताछ की गई तो दोनो अपराध करना कबुल किया इस पर दोनो गिरफता कर अनुसंधान किया गया। अभियूक्त कैलाश माली की सूचना पर प्रकरण हाजा का चोरी हुआ माल मशरूका कार  व अन्य किमती सामान करीब 2 लाख रूपये को बरामद किया गया। आरोपी कैलाश ने पुछताछ पर बताया कि मेरी बंटी उर्फ विकास मीणा से जान पहचान सूरत गुजरात मे रहने के दौरान एक फैक्ट्री मे साथ काम करने के दौरान हुई। हम दोनो ने दारू की तस्करी के लिये एक चोरी की गाडी ढुंड रहे थे । 

तरीका वारदातः-  उक्त दोनो अभियूक्तगणो ने शराब तस्करी करने के लिये किसी चोरी की गाडी की आवश्यकता होने से देवास मध्यप्रदेश से भीलवाडा जाते वक्त दिन मे पैदल पैदल घुमकर रैकी की कि गाडीया लावारिस हालत मे या ऐसी जगह पर खडी रहती है जहा पर किसी का आस पास मकान ना हो और सूनसान हो चोरी हुये घटनास्ल की दिन मे रैकी कर ली और गैराज के अन्दर घसने का रास्ता पता कर लिया था। अभियूक्तो ने बचने के लिये देवगढ राजसमन्द तक किसी भी टॉल नाके को क्रोस नही किया और दिन मे रैकी के दौरान अपने फोन को फ्लाईट मोड मे या स्वीच ऑफ कर रखा था । 

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड -

आरोपी कैलाश माली के खिलाफ पुलिस थाना मांगरोल जिला कामरेज सूरत गुजरात मे आधा दर्जन से अधिक चोरी नकबजनी के मामले दर्ज है। आरोपी बंटी उर्फ विकास मीणा के विरूद्व चोरी नकबजनी के 04 प्रकरण दर्ज है। 

उक्त कार्यवाही मे कोतवाली निंबाहेड़ा थाने के ए.एस.आई. सूरज कुमार, कानि. देवेन्द्र, विेरेन्द्र, अमित तथा साईबर सैल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. निर्मल, व कानि राजेश का योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपी पीसी रिमाण्ड पर चल रहे है। जिनसे अनुसंधान जारी है। अन्य जगहो पर चोरी की गई एंवं निम्बाहेडा मे अन्य चोरी की वारदातो के बारे मे पुछताछ जारी है। और भी चोरी की वारदात खुलने की सम्भावना है।