NEWS : रतनगढ़ को तहसील बनाने की मांग, वाहवाही व झूठी प्रशंसा का बनाया माहौल, क्षेत्र की जनता को किया जा रहा गुमराह, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि कचरूलाल गुर्जर का बड़ा बयान, पढ़े खबर

रतनगढ़ को तहसील बनाने की मांग

NEWS : रतनगढ़ को तहसील बनाने की मांग, वाहवाही व झूठी प्रशंसा का बनाया माहौल, क्षेत्र की जनता को किया जा रहा गुमराह, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि कचरूलाल गुर्जर का बड़ा बयान, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर

रतनगढ़। नगर व क्षेत्र की जनता से बड़े आदर के साथ प्रणाम आजकल रतनगढ़ क्षेत्र में मिडिया के माध्यम से मोबाईल मेसेज के माध्यम से व समाचार पत्र के माध्यम से रतनगढ़ क्षेत्र की जनता के सामने रतनगढ़ को तहसील बनाने के संबध में कुछ लोगो द्वारा अपनी वाही वाही व झूठी प्रशंसा का माहोल बनाकर क्षेत्र की जनता का सरेआम झुठ बोला जा रहा है। जबकी क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री म.प्र. शासन को जनता की मांग अनुसार रतनगढ़ को तहसील बनाने के संबध में नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा पत्र के माध्यम से ओमप्रकाश सखलेचा से रतनगढ़ को नवीन तहसील बनाने के बारे में 01 माह पूर्व मांग रख दी गई है। 

रतनगढ़ को तहसील का दर्जा दिलाने की जो मांगकर, वाही वाही लुट रहे है, वो इतने दिन कहा थे और अब विधायक सखलेचा को पत्र दे रहे है। अब क्षेत्र की जनता को क्या बताना चाह रहे है। एक कहावत हे अब प्राश्चित करने से क्या फायदा जब चिड़िया चुक गयी खेत। अतः में रतनगढ़ को तहसील बनाने के मांग पत्र देने वालो से चाहूंगा की आपको भारतीय जनता पार्टी द्वारा, संगठन द्वारा, जनप्रतिनिधियो द्वारा व नगर द्वारा भी समय समय पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी थी। परन्तु उल्टा भारतीय जनता पार्टी, संगठन, जनप्रतिनिधियो व नगर को हर समय धोका दिया। ओर संगठन, जनप्रतिनिधियो व नगर के खिलाफ रहे। जब महत्वपूर्ण जिम्मेदारी थी। 

जब रतनगढ़ की शासकीय अस्पताल की नविन बिल्डिग को जगह नहीं दे, पाये जो आधा अधूरा भवन शासकिय अस्पताल परिसर में बना और इससे एक कदम आगे चलकर विधानसभा क्षेत्र का मा. विधयक महोदय द्वारा एक बड़ा खेल का मैदान स्टेडियम रतनगढ़ क्षेत्र में दिया रतनगढ़ से दूर बधावा पंचायत से दूर अपने दबाव से जंगल में बनवा दिया जो न के बराबर है। जो सीधा सीधा बच्चो के साथ धोका हैं। अब नवीन तहसील के बारे में जो पत्र जनप्रतिनिधियो को दे रहे है उसका क्या मतलब सिर्फ अपना दिखावा चाहते है। उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी नगर रतनगढ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी कचरूलाल गुर्जर जिला भाजपा कार्य समिति सदस्य व सहकारीता प्रकोष्ठ जिला नीमच द्वारा दी गई।