BIG BREAKING : चीताखेड़ा गांव से बड़ी खबर, बदमाशों ने लूटी बैंक, चलाई धड़ाधड़ गोलियां, महिला और सुरक्षा गार्ड गंभीर घायल, दो बदमाशों ने दिन-दहाड़े दिया वारदात को अंजाम, मची भगदड़, जीरन पुलिस मौके पर, पढ़े खबर
चीताखेड़ा गांव से बड़ी खबर
रिपोर्ट- आजाद मंसूरी / अभिषेक शर्मा
नीमच। जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम चीताखेड़ा में हुए एक बड़े घटनाक्रम से जुड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अज्ञात बदमाशों ने बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसी दौरान फायरिंग भी बदमाशों ने की। जिसमे एक सुरक्षा गार्ड और महिला को गोली लगी, और वह घायल हो गए। वारदात बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे ग्रामीण चीताखेड़ा में मौजूद मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की है।
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि, बैंक के बाहर बाइक पर सवार दो बदमाश घात लगाएं बैठे थे। फिर कुछ देर बाद ही बदमाशों ने बैंक में घुसकर लूट की वारदात कर डाली। यहां से भागते समय बदमाशों ने फायर किये। जिसमे बैंक से बाहर आ रही मांगीबाई नाम की महिला के पैर में गोली लगी, और बदमाशों का विरोध कर रहे बैंक के सुरक्षा गार्ड बंशी के भी गोली लगी। एक अन्य महिला भी घायल हो गई।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, फिर सुचना मिलते ही जीरन थाना प्रभारी मनोज सिंह जादौन और पुलिस के जवान बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची है। पूरे घटना की जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है। फ़िलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बदमाशों ने बैंक से कितनी राशि लूटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।