NEWS : मनभावन बालाजी मंदिर पर होगी स्वर्ण कलश स्थापना, आज मनासा में निकाली भव्य शोभायात्रा, पांच दिनों तक होंगे विभिन्न आयोजन, पढ़े खबर
मनभावन बालाजी मंदिर पर होगी स्वर्ण कलश स्थापना
मनासा। कृषि उपज मंडी परिसर में श्री मनभावन बालाजी मंदिर पर स्वर्ण कलश स्थापना एवं शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त और पांच दिवसीय हनुमंत महायज्ञ हेतु पांच दिवसीय आयोजन रखा गया है। प्रथम दिन बुधवार को नगर में बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के रामपुर नाका स्थित नाहरसिंह माता मंदिर से शुरू होकर बड़ा बाजार, विजय स्तंभ और बस स्टैंड होते हुए मंडी परिसर में स्थित मन भावन बालाजी मंदिर पहुंची। जहां पर विधि विधान से पांच दिवसीय आयोजन की शुरुआत हुई।
गुरुदेव आचार्य डाक्टर देवेंद्र शास्त्री धारियाखेड़ी के सानिध्य में पांच दिवसीय आयोजन होगा। मन भावन बालाजी मंदिर पर पांच दिवसीय आयोजन को लेकर मनासा कृषि उपज मंडी में पांच दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। भव्य शोभायात्रा ने दौरान नगर के व्यापारी संघ, तुलावटी संघ, हम्माल संघ के सदस्यगण सहित नगर के कई वरिष्ठजन शामिल हुए।