NEWS: विधायक माधव मारू पहुंचे रामपुरा, की कॉलेज में संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा, अतिरिक्त कक्ष बनाने को लेकर दिए ये निर्देश,पढ़े खबर
विधायक माधव मारू पहुंचे रामपुरा, की कॉलेज में संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा, अतिरिक्त कक्ष बनाने को लेकर दिए ये निर्देश,पढ़े खबर
रामपुरा। कॉलेज में 12 अतिरिक्त कक्ष निर्माण की आवश्यकता है। इस हेतु विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने पीआईयू अधिकारियों को निर्देशित किया और स्टीमेट एवं प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। कॉलेज में विधायक मारू ने जनभागीदारी समिति की बैठक ली। एसडीएम पवन बारिया एवं प्राचार्य सारा अत्तारी की उपस्थिति में हुई।
बैठक में विधायक मारू ने कॉलेज में संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। कॉलेज में सांस्कृतिक भवन की मांग पर विधायक मारू ने अपनी निधि से भवन स्वीकृत करने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल राठौर, सत्यनारायण मंडवारिया, आनंद श्रीवास्तव, हरमेश पंवार, सोमेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे
कैंटीन लगाने की स्वीकृति-
कॉलेज परिसर में कैंटीन की आवश्यकता है। कॉलेज प्रबंधन ने जनभागीदारी समिति की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा। विधायक मारू ने अनुमोदन कर प्रस्ताव की स्वीकृति दी।
जिम का किया निरीक्षण-
विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू के रामपुरा आगमन पर युवाओं ने जिम की मांग की थी। जिस पर विधायक ने अपनी स्वीकृति दी थी। ओपन जिम की सामग्री रामपुरा कॉलेज पहुँच गई थी। मारू ने जनभागीदारी समिति की बैठक के बाद कॉलेज में स्वीकृत ओपन जिम का निरीक्षण किया और उक्त सामग्री कॉलेज प्रबंधन को सौंपी। कॉलेज के युवाओं ने विधायक मारू को धन्यवाद दिया और आभार माना।