BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ जिले में काल का तांडव, आधी रात को भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद ट्रक और ट्रेलर में लगी आग, एक की जिंदा जलकर मौत, तो इन्होंने कूदकर बचाई अपनी जान, पढ़े खबर
चित्तौड़गढ़ जिले में काल का तांडव

रिपोर्ट- मनीष मालानी
चित्तौड़गढ़। जिले के गंगरार क्षेत्र में मध्यरात्रि को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर आपस में भिड़ गए। दोनों वाहनों में इतनी भीषण टक्कर होने के बाद देखते ही देखते इनमे आग लग गई। इस घटना में ट्रेलर चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। ये दर्दनाक घटना मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि की गंगरार कोर्ट पुलिया के पास की है।
बताया जा रहा है कि, आगे चल रहे ट्रक का अचानक टायर फटने से उसका बैलेंस बिगड़ गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने तेज गति में ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए। हादसे में ट्रेलर चालक केबिन में फंस गया, और उसी में जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई। वहीं, ट्रक चालक और खलासी ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी में यह भी सामने आया है कि, ट्रक में नासिक से प्याज भरकर दिल्ली जा रहा था, जबकि ट्रेलर लोहे का बुरादा लेकर भीलवाड़ा की ओर आ रहा था। टक्कर के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से वाहनों को साइड में करवाकर यातायात बहाल किया। फिलहाल मृतक चालक की शिनाख्त की जा रही है।