NEWS : नागदा में स्नेह अनुभूति समावेशी गरबा का भव्य आयोजन, कार्यक्रम में 6 श्रेणियों में हुए पुरस्कार वितरण, इन्होंने किया कार्यक्रम का शुभारंभ, पढ़े खबर
नागदा में स्नेह अनुभूति समावेशी गरबा का भव्य आयोजन

रिपोर्ट- बबलू यादव
नागदा। लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना एवं देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह एवं लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के संयुक्त तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर समावेशी गरबा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। स्नेह संस्थापक डॉ. पंकज मारू ने बताया की दिव्यांगजनों की समाज में पूर्ण भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए स्नेह की सह संस्थापक स्वर्गीय डॉ. नैना की पहल पर शहर के दिव्यांगजनों हेतु स्नेह अनुभूति समावेशी गरबा कार्यक्रम की शुरुआत 2018 में की गई थी।
इसी तारतम्य में संस्था स्नेह एवं लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में लगातार आठवे वर्ष स्नेह प्रांगण में स्नेह अनुभूति समावेशी गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजन, स्नेह के विशेष बच्चे, अभिभावकगण, लायंस क्लब नागदा, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर, लायंस क्लब गोल्ड, लियो क्लब नागदा ग्रेटर के सदस्य एवं परिवारजन ने पारंपरिक गुजराती गीतों पर गरबा किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ लायंस क्लब रीजन चेयरपर्सन सत्यनारायण पाटीदार, जोन चेयरपर्सन लायन वीरेन्द्र मालपानी, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर अध्यक्ष लायन डॉ. हिमांशु दत पाण्डेय, लायंस क्लब नागदा अध्यक्ष एन के मिश्रा, लियो क्लब नागदा ग्रेटर अध्यक्ष लियो शुभम मोहता ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
स्नेह अनुभूति समावेशी गरबा कार्यक्रम में 6 श्रेणियों में दिए गए पुरस्कारों में बेस्ट गरबा, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कपल ड्रेस, बेस्ट गरबा पेरेंट्स, बेस्ट मैचिंग कपल, बेस्ट चिल्ड्रन गिफ्ट के साथ स्नेह के सभी बच्चों को सान्तवना पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लायन अशोक बिसानी, लायन राजेश मोहता, लायन झमक राठी, लायन विनयराज शर्मा, लायन सतीश बजाज, लायन जया राठी, लायन सलीम खान, लायन विजय पोरवाल, लायन अजय पोरवाल, लायन निर्मल जैन, लायन श्याम पोरवाल, लायन मुकेश राठौर, लायन प्रतीक माहेश्वरी, लायन राकेश डाबी, लायन राकेश पोरवाल, लायन आनंदी लाल गगरानी, लायन संतोष कोलन, लायन शशांक सेठिया, लायन दिलीप तिवारी, लायन सौरभ मोहता, लियो वरुण भाटिया, लियो आनंद पोरवाल, लियो चितवन मालपानी, लियो आयुष जैन, स्नेह का स्टाफ, बच्चे एवं अभिभावकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्नेह के उप निदेशक महेशचन्द्र राठौड़ ने किया व आभार लियो विप्लव चौहान ने माना।