BIG NEWS : झालावाड़ जिले में स्कूल की छत गिरने का मामला, NSUI प्रदेश अध्यक्ष व विधायक ने घटनास्थल का किया निरिक्षण, परिजनों से की मुलाकात, अल्पेश गोस्वामी बोले, यह हादसा नहीं, सिस्टम की हत्या, पढ़े खबर

झालावाड़ जिले में स्कूल की छत गिरने का मामला

BIG NEWS : झालावाड़ जिले में स्कूल की छत गिरने का मामला, NSUI प्रदेश अध्यक्ष व विधायक ने घटनास्थल का किया निरिक्षण, परिजनों से की मुलाकात, अल्पेश गोस्वामी बोले, यह हादसा नहीं, सिस्टम की हत्या, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष मालानी 

चित्तौड़गढ़। झालावाड़ जिले में हाल ही में स्कूल भवन की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे के बाद राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस हृदयविदारक घटना के बाद NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, विधायक सुरेश गुर्जर और चित्तौड़गढ़ जिले के एनएसयूआई के सक्रिय सदस्य अल्पेश गोस्वामी शनिवार को झालावाड़ पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। तीनों नेताओं ने सबसे पहले घटना स्थल का निरीक्षण किया, इसके बाद अस्पताल जाकर घायल बच्चों का हाल जाना और फिर मृतक बच्चों के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की।

इस दौरान NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा, यह घटना केवल एक हादसा नहीं, बल्कि सरकारी लापरवाही और सिस्टम की असफलता का नतीजा है। हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं और राज्य सरकार से उच्चस्तरीय जांच, मुआवजा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। 

संगठन के युवा कार्यकर्ता अल्पेश गोस्वामी ने भी इस घटना को लेकर गहरा क्षोभ जताया। उन्होंने कहा, ये हादसा कोई प्राकृतिक आपदा नहीं था, ये सिस्टम की नाकामी और लापरवाही का सीधा नतीजा है। बच्चों ने खुद शिक्षकों को बताया कि छत गिर रही है, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। आज सात मासूम हमेशा के लिए खामोश हो गए। हम NSUI की तरफ से पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। 

इस मौके पर विधायक सुरेश गुर्जर ने भी राज्य सरकार से मांग की कि ऐसी घटनाओं से सबक लेते हुए स्कूल भवनों की तत्काल समीक्षा की जाए और जिन संस्थानों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई है, वहां जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो।