NEWS : सालों से पुलिस को दें रहा चकमा, आरोपी अनिल अब झाबुआ जिले से गिरफ्तार, सूचना के बाद यूं चढ़ा हत्थे, नागदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

सालों से पुलिस को दें रहा चकमा

NEWS : सालों से पुलिस को दें रहा चकमा, आरोपी अनिल अब झाबुआ जिले से गिरफ्तार, सूचना के बाद यूं चढ़ा हत्थे, नागदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

रिपोर्ट- बबलू यादव 

नागदा। जिला उज्जैन पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अनिल पिता मानसिंह भील (35) निवासी शूजापुरा, थाना थांदला, जिला झाबुआ थाना नागदा के अपराध क्रमांक 730/2021, धारा 323, 294, 506, 326 भारतीय दंड संहिता में वांछित था। आरोपी वर्ष 2021 से लगातार फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी।

थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। हाल ही में प्राप्त पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने जिला झाबुआ में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में अहम भूमिका थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी, सहायक उप निरीक्षक मानसिंह बास्कले, प्रधान आरक्षक विनोद माली एवं आरक्षक रणवीर सिंह चौहान की रही।

थाना नागदा पुलिस की इस कार्रवाई से लंबे समय से लंबित प्रकरण में सफलता प्राप्त हुई है, जो अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की सजगता, तत्परता एवं निरंतर कार्रवाई का प्रमाण है।