BIG NEWS : जहरीले कफ सिरप से मृत बच्चों के लिए कांग्रेस ने दिया मौन धरना, ज्ञापन देकर स्वास्थ्य मंत्री का मांगा इस्तीफा, की प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज एफआईआर की निंदा, पढ़े खबर
जहरीले कफ सिरप से मृत बच्चों के लिए कांग्रेस ने दिया मौन धरना

नीमच। जहरीला कफ सिरप पीने के कारण मप्र के छिंदवाड़ा में अनेक बच्चों की मृत्यु हो गई थी। मामले में शुक्रवार को कांग्रेस ने दिवंगत मासूमों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही घटना के विरोध में मौन धरना दिया। धरने के बाद राज्यपाल के नाम तहसीलदार नीमच को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्रदेश की मोहन सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला का इस्तीफा मांगा।
गौरतलब है कि बीते दिनों जहरीला कफ सिरप पीने के कारण छिंदवाड़ा जिले में 23 मासूम बच्चों की दुःखद मौत हो गई थी। इस घटना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी नीमच ने जिलाध्यक्ष तरूण बाहेती के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर के बाहर मौन धरना दिया। धरने के दौरान कांग्रेसजनों ने मुंह पर मास्क बांध रखा था। धरना प्रदर्शन के पूर्व दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि भी दी गई। धरना प्रदर्शन के बाद धरना स्थल पर ही मप्र के राज्यपाल के नाम तहसीलदार नीमच को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कहा गया कि छिंदवाड़ा में जहरिली कफ सिरप पीने से 23 मासूम बच्चों की अकाल मृत्यु हो गई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना की कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में घोर निंदा करती है।
ज्ञापन में बताया कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रदेश सरकार घटना को लेकर गंभीर नहीं हैं। क्योंकि घटना के बाद जब प्रदेश में दवाईयों की जांच कार्रवाई शुरू हुई, तो संबंधित कप सिरप 46 गुना अमानक पदार्थ पाए गए। यह कहीं न कहीं जनस्वाथ्य के प्रति लापरवाही और बड़ा खिलवाड़ होकर आपराधिक मामला है, जो मप्र शासन के स्वास्थ्य विभाग की गंभीर अनियमितता और सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है। ऐसे में इस हृदय विदायक घटना के जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग के मुखिया स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से इस्तिफा लिया जाए और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए जाए। ज्ञापन में कहा गया कि जिला कांग्रेस कमेटी दिवंगत बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग करती है।
मौन धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देने के दौरान जिला अध्यक्ष तरुण बाहेती, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, प्रदेश सचिव सत्यनारायण पाटीदार, वरिष्ठ नेता मंगेश संघई, नेत्री मधु बंसल, बाबू सलीम, नाथू सिंह राठौड़,पृथ्वी सिंह वर्मा,बृजेश मित्तल,बृजेश सक्सेना,मुकेश कालरा,ओम शर्मा,ओम दीवान,ब्लॉक अध्यक्षगण विनोद दक जीरन, राकेश अहीर नीमच शहर 01, मोनू लोक्स नीमच शहर 02, बलवंत पाटीदार नीमच ग्रामीण 01,विनोद सिंह भंवरासा नीमच ग्रामीण 2,गोविंद सिंह सांडा रतनगढ़, श्याम सोनी मनासा,राजू गरासिया रामपुरा, ओम प्रकाश राव जावद, नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर, जिला प्रवक्ता भगत वर्मा,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आर सागर कच्छावा, मनीष पोरवाल, सेवा दल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह यादव,अल्पसंख्यक अध्यक्ष हिदायतउल्ला खान, रणजीत सिंह बबली तंवर,पार्षद भारत सिंह अहीर,पार्षद राकेश सोनकर, सुरेश पटेल, सुरेश मोड़ी,हुसैन कारपेंटर, महेश चौधरी,बाबा बोहरा जावद, सत्यनारायण लक्षकार,जीतू बना अठाना, फजले नबी, संजय पवार, इलियास कुरैशी, मन्नू बना बांगरेड, विनोद बोरीवाल,भारत सिंह खींची, राजेंद्र नामदेव,शंभू चारण रतनगढ़,कृपाल सिंह मंडलोई, यश लोहार,नरसिंह गौड़, अर्जुन धाकड़, नानालाल चारण, आमीन चाँदीजा, शरीफ मोहम्मद, मोहन विश्वकर्मा, मनीष सिंह लान्छ, मनीष गोस्वामी, लक्ष्मीनारायण नागदा,कंवरलाल नागदा, जिनेन्द्र नागोरी, मुकेश बोराणा, जगदीश राठौर,जगदीश महेश्वरी,रामप्रताप जाट, निलेश रावल, नरेंद्र सिंह राणावत,मोहन सिंह तोमर,मनीष सोनकर,लीला बंसल, चेतना लालका,मीना कुरील, अनीता घनेटवाल, रुखसाना खान,श्री राम शिवहरे,विजय राठौर, रघुनंदन पाटीदार,जावेद दुर्रानी, प्रमोद गोधा,उमेश प्रजापति, विनोद इरवार,दिनेश गुर्जर,हरीश तंवर,राकेश भारती, जाहिद अंसारी, बेबी मेहरा,महेश पाटीदार, दिनेश लोहार,अखिलेश झा,सलीम खान, शाहरुख़ कुरैशी, गुणवंत राठौर, विनोद पाटीदार, दौलत राम दायमा, वैभव अहीर, पवन रावल, जगदीश सेन,मनोहर अम्ब,राजू गुर्जर, हुसैन पहलवान,वैभव जैन,प्रबल प्रताप सिंह, रतन माली, मेघराज सोनी, पप्पू पाल, सुनील सोलंकी, सत्तू भील, प्रदीप पाटीदार, धर्मवीर भाँभी, साहिल शेख, यश सिंगोलिया, रामचंद्र धाकड़ समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज एफआईआर की निंदा-
किसानों के हक की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरूवार को किसानों के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के निवास पर पहुंचे थे और उन्हें किसानों की समस्याओं से अवगत कराने के साथ ही समस्याओं के निराकरण की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने सत्ता के दवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसकी नीमच जिला कांग्रेस कमेटी ने घोर निंदा की है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर दर्ज की गई एफआईआर निरस्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है।
इस मौके पर मीडिया से चर्चा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरूण बाहेती ने कहा कि प्रदेश की मोहन यादव सरकार में प्रदेश की हालात खराब हो चुकी है। भ्रष्टाचार चरम है, किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। फसल नुकसानी का मुआवाजा देने के नाम किसानों के साथ छल किया गया है। अब किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। पूर्व विधायक नदंकिशोर पटेल ने कहा कि मप्र में किसानों और जनता की समस्या उठना भी गुनाह हो चुका है। हालात यह है कि एमएसपी और भावांतरण योजना में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शांतिपूर्वक केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिलने पहुंचे थे, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज ली। जो स्पष्ट करता है कि प्रदेश में सुशासन नहीं कुशासन वाली सरकार चलाई जा रही है।