BIG NEWS : मारपीट का वीडियों वायरल, तत्काल एक्शन में आई मंदसौर पुलिस, खाकी की नीमच में भी आमद, फिर FIR दर्ज, अब सात आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मारपीट का वीडियों वायरल

BIG NEWS : मारपीट का वीडियों वायरल, तत्काल एक्शन में आई मंदसौर पुलिस, खाकी की नीमच में भी आमद, फिर FIR दर्ज, अब सात आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। दिनांक- 30 जून को पीड़ित राहुल पिता सुरेश माली निवासी ग्राम वरुखेड़ा जिला नीमच को तोपखेडा बालाजी मंदिर के पास गलियाखेडी बुलाकर मारपीट करने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिस पर मंदसौर एसपी अनु्राग सुजानिया द्वारा तत्काल वायडी नगर थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। फिर एएसपी गौतम सोलंकी एवं सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वायडी नगर संदीप मंगोलिया ने पृथक-पृथक टीमो का गठन किया। 

जिसमे एक टीम को पीड़ित राहुल से घटना के संबंध मे पुछताछ एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु रवाना किया। टीम द्वारा नीमच जाकर पीड़ित से घटना के सम्बंध में पूछताछ 0 पर एफआईआर लेख की। उपनिरीक्षक कपिल सौराष्ट्रीय एवं उपनिरीक्षक विनय बुन्देला की टीम को आरोपियों की धरपकड़ हेतु रवाना किया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अपराध धारा- 323, 294, 506, 147, 148 आईपीसी 3 (1) द, 3 (1) ध 3 (2) va sc st एक्ट में कायमी कर घटना कारित करने वाले आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। एवं अन्य फरार साथियों की तलाश सरगर्मीं से जारी है। पीड़ित ने आरोपियों की बहन से प्रेम विवाह किया था। इसी कारण आरोपियों ने घटना की थी। मामले में विवेचना और कार्यवाही जारी है। 

गौरतलब है कि, उक्त मामले को विडियों जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, तो हिन्दी खबरवाला ने इस मामले को प्राथमिकता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद मंदसौर जिला पुलिस कप्तान भी हरकत में आए, और तत्काल संबंधित थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसके बाद मामले में पुलिस ने इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। 

यह आरोपी गिरफ्तार-

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी वासुदेव पिता ओम प्रकाश माली (26) निवासी गलियांखेड़ी, दिनेश पिता हेम शंकर माली (23) निवासी खिलचीपूरा, परसराम पिता लक्ष्मी नारायण माली निवासी गलियांखेड़ी, रवि माली पिता रामनारायण माली (31) निवासी मल्हारगढ़, मुन्ना लाल पिता लक्ष्मी नारायण (42) निवासी गलियांखेड़ी, संजय पिता नागूलाल माली (24) निवासी गलियांखेड़ी और सुनील पिता मिश्री लाल माली (27) निवासी गलियांखेड़ी को गिरफ्तार किया है।