BIG NEWS : मादक पदार्थ विरोधी अभियान, चित्तौड़गढ़ CBN को मिली बड़ी सफलता, टाटा हैरियर से जप्त किया अवैध डोडाचूरा, वाहन और पिकअप जब्त, पर चालक ऐसे हो गया फरार, जांच शुरू, पढ़े खबर

मादक पदार्थ विरोधी अभियान

BIG NEWS : मादक पदार्थ विरोधी अभियान, चित्तौड़गढ़ CBN को मिली बड़ी सफलता, टाटा हैरियर से जप्त किया अवैध डोडाचूरा, वाहन और पिकअप जब्त, पर चालक ऐसे हो गया फरार, जांच शुरू, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) चित्तौड़गढ़ डिवीजन- 02 की टीम को बड़ी सफलता मिली है। अधिकारियों ने एक विशेष खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शनिवार, 04 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ जिले के हनुतिया चोरगा, तहसील बेगूं के पास एक टाटा हैरियर वाहन से कुल 360.540 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया।

सूत्रों के अनुसार, CBN को सूचना मिली थी कि, राजस्थान पंजीकरण संख्या वाली एक टाटा हैरियर में भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा तस्करी की जा रही है। सूचना पर CBN अधिकारियों की विशेष टीम गठित की, और संदिग्ध मार्ग पर निगरानी शुरू की। जांच के दौरान जब अधिकारियों ने वाहन को रोकने का संकेत दिया, तो चालक ने भागने का प्रयास किया। निवारक दल ने वाहन को रोकने के लिए स्टॉप स्टिक का प्रयोग किया। 

कुछ दूरी तय करने के बाद वाहन पंचर मिला, लेकिन अंधेरे और बारिश का फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया। तलाशी के दौरान पास के जंगल से एक महिंद्रा पिकअप भी बरामद की, जिसमें कई नंबर प्लेटें मिलीं। इसके बाद टाटा हैरियर की तलाशी में 360.540 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया। कानूनी औपचारिकताओं की पूर्ति के बाद बरामद माल, टाटा हैरियर वाहन और महिंद्रा पिकअप को NDPS अधिनियम, 1985 के तहत जब्त किया गया है। अब आगे की जांच की जा रही है।