BIG NEWS : बघाना थाने पहुंची चोरी की शिकायत, फिर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, अब पकड़ा गया शातिर नकबजनी, लाखों की मश्रुका जप्त, तो नीमच जिले के दो आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

बघाना थाने पहुंची चोरी की शिकायत

BIG NEWS : बघाना थाने पहुंची चोरी की शिकायत, फिर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, अब पकड़ा गया शातिर नकबजनी, लाखों की मश्रुका जप्त, तो नीमच जिले के दो आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के द्वारा शहर में हो रही चोरी की घटना की रोकथाम के लिये चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जो एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं सीएसपी सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिस पर आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका जप्त किया गया।

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 22 अक्टूबर को फरियादी जाकिर पिता मोहम्मद निसार मसुदी निवासी रहीमगंज मोहल्ला नया बाजार घंटाघर के पास नीमच केंट की रिपोर्ट पर दिनांक- 21 अक्टूबर 2025 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा थाना बघाना क्षेत्र के ग्राम झांझरवाडा मे एनएस इंण्स्ट्री से गेहु की छलनी बनाने की डाई 05 नग, आटा छालने की डाई सेट 01 नग, लोहे का पासा 01 नग कलर कंप्रेसर कीमती 2,50,000 रूपये का चोरी होने पर थाना बघाना पर अपराध क्रमांक 333/22.10.25 धारा 331 (4) 305 (ए) बीएनएस का कायम किया गया। 

विवेचना में तकनीकी साक्ष्य मुखबीर सूचना व मनोवैज्ञानिक पुछताछ के आधार पर संदेही व्यक्ति मंगल पिता बापुलाल मेघवाल (21) निवासी बाग पिपलिया थाना बघाना ने अपने साथी जावेद निवासी बागपिपलिया के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना करना स्वीकार किया है। प्रकरण सदर में चोरी गया समस्त माल व घटना में प्रयुक्त बाइक जप्त किया गया। प्रकरण में एक साथी आरोपी जावेद फरार है, व अन्य अपराधो मे आरोपी से पुछताछ की जा रही है।

सराहनीय भुमिका- उक्त कार्यवाही में निरी. नीलेश अवस्थी प्रआर मोनवीर, आर. ओमप्रकाश पारगी, आर. पंकज पाटीवार, आर राहुल डाबी आर चालक नेपाल का सराहनीय योगदान रहा।