NEWS : बाबा पशुपतिनाथ के दरबार जा रहे कावड़ यात्रियों का फूलों से स्वागत, साढ़े चार क्विंटल प्रसादी का वितरण भी, पढ़े खबर
बाबा पशुपतिनाथ के दरबार जा रहे कावड़ यात्रियों का फूलों से स्वागत
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। पवित्र सावन माह में शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। कई श्रद्धालु पैदल कावड़ यात्रा के साथ ज्योतिर्लिंग सहित अन्य शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक पूजन कर रहे हैं तो कई शिव भक्त पैदल यात्रा का पुष्पो से भव्य स्वागत सहित प्रसाद वितरण कर रहे है।
इसी कड़ी में आज तीसरे सोमवार को गांव ढीकनिया, काचरिया चन्द्रावत, मल्हारगढ, बालागुढा और बोटलगंज की पैदल कावड़ यात्रा मंदसौर पशुपतिनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई, जहां विश्व हिंदू महासंघ मंदसौर जिलाध्यक्ष सनी सिंह चौहान ने 4.5 क्विंटल केले का प्रसाद वितरण किया। इस दौरान नमों ग्रुप फाउंडेशन के मंदसौर जिलाध्यक्ष भंवर भारत विजय सिंह शक्तावत सहित निलेश, आनंद सिंह, भारत खारोल, तेजपाल सिंह, दिगपाल सिंह, विनय सिंह शक्तावत, धर्मेंद्र, अर्जुन, उपेंद्रनाथ पांडे, जितेंद्र एवं संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।