NEWS : नगर पालिका की स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा, शनिवार को रहेगा अवकाश, तो 10 अगस्त को दो क्वार्टर फाइनल मैच, इन टीमों के बीच होगा कड़ा मुकाबला, पढ़े खबर
नगर पालिका की स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान पर 2 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 10 अगस्त को दो मैच खेले जाएंगे। प्रथम मैच दोपहर 1 बजे अहीर यूनिवर्सल व यंग स्टार के बीच तथा दूसरा मैच दोपहर 3 बजे फ्रैंड्स यूनियन व नीमच ब्रदर्स के बीच खेला जावेगा। 9 अगस्त को रक्षाबंधन होने के कारण मैच का अवकाश रहेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा एवं डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया, कि 10 अगस्त को होने वाले प्रथम मैच में अतिथि के रूप में नपा सभापति मनोहर मोटवानी, धर्मेश पुरोहित, कुसुम-अशोक जोशी, नीरज अहीर, छाया-वीरेंद्र जायसवाल, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना जायसवाल, नमो ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष रवी गोयल, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री विनोद नागदा, समाजसेवी संगीता जारोली, आशा सांभर, भीमसिंह सैनी, अतिश तोतला, पप्पू रियार, झमकलाल जैन, पंकज बोकड़िया आदि उपस्थित रहेंगे।
इसी प्रकार दूसरे मैच में अतिथि के रूप में समाजसेवी अशोक सक्सेना, जितेंद्र सोनी, अनिल गोयल, रिखब गोपावत, अशोक रामचंदानी, रवि पोरवाल, महेंद्र चौधरी, दीपक गर्ग, विवेक कटारिया, सुनील पटेल, अशोक बागड़ी, संजय पंवार, दीपक आसनानी, ललित अग्रवाल, दिलीप डूंगरवाल, पंकज पारीख, गजेंद्र शर्मा व पुष्पेंद्र शर्मा उपस्थित रहेंगे। नगर पालिका व जिला फुटबाल संघ ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।