NEWS : नगर पालिका की स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा, आदर्श व राज क्लब का अगले दौर में प्रवेश, मंगलवार को इन टीमों के बीच होगा कड़ा मुकाबला, पढ़े खबर

नगर पालिका की स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा

NEWS : नगर पालिका की स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा, आदर्श व राज क्लब का अगले दौर में प्रवेश, मंगलवार को इन टीमों के बीच होगा कड़ा मुकाबला, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान में 02 अगस्त से प्रारंभ हुई स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 6 अगस्त मंगलवार को दो मैच खेले जावेंगे। प्रथम मैच दोपहर 1 बजे सिटी स्पोर्ट्स व फ्रेण्डस युनियन फुटबाल क्लब के बीच खेला जावेंगा। दूसरा मैच दोपहर 3 बजे ग्वालटोली व ईगल क्लब फुटबाल क्लब के बीच खेला जावेगा।

उपरोक्त जानकारी देते हुए नपा कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा तथा डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि, 6 अगस्त की दोपहर 1 बजे होने वाले प्रथम मैच में अतिथि के रूप में सेन्ट्रल सिंधी समाज अध्यक्ष जयराम पुर्सवानी, भागेश्वर मंदिर समिति अध्यक्ष गुरूमुखदास दादवानी, भागेश्वर मंदिर समिति व्यवस्थापक आनंदराम तलरेजा, शिवकुमार आहूजा, सकल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष दिलीप शर्मा, गौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष गजेन्द्र शर्मा, ब्राह्मण समाज बघाना के अध्यक्ष योगेश शर्मा तथा ब्राह्मण समाज नीमच सिटी के वरिष्ठ एडवोकेट सुरेशचन्द्र शर्मा एवं आदिच्य ब्राह्मण समाज अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा उपस्थित रहेंगे। 

इसी प्रकार 6 अगस्त को दोपहर 3 बजे होने वाले दूसरे मैच में अतिथि के रूप में पूर्व सैनिक परिषद के अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह परिहार, चतरसिंह गेहलोत, सुनील किलोरिया, केप्टन आर.सी. बोरीवाल, कमलेश नलवाया, धनसिंह, विरेन्द्रसिंह चौहान, दिनेश शर्मा, निर्भयसिंह, वली मोहम्मद, साबिर मंसूरी, राजू सक्सेना व भरत शर्मा उपस्थित रहेंगे। नगर पालिका व जिला फुटबाल संघ ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

आदर्श व राज क्लब का अगले दौर में प्रवेश- 

स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा में सोमवार को दो मैच खेले गये। प्रथम मैच आदर्श फुटबाल क्लब व रॉयल फुटबाल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें आदर्श फुटबाल क्लब ने 1-0 से विजयश्री हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। इसी प्रकार दूसरा मैच राज फुटबाल क्लब व स्पोर्ट्स फुटबाल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें राज फुटबाल क्लब ने 5-0 से विजयश्री हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।