NEWS : अग्रवीर क्लब और कार्यकारिणी का गठन, इन्होंने दिया अपना परिचय, युवाओं ने लिया क्रिकेट और फुटबाल का आनंद, पढ़े खबर

अग्रवीर क्लब और कार्यकारिणी का गठन

NEWS : अग्रवीर क्लब और कार्यकारिणी का गठन, इन्होंने दिया अपना परिचय, युवाओं ने लिया क्रिकेट और फुटबाल का आनंद, पढ़े खबर

नीमच। अग्रवाल समाज नीमच के वरिष्ठ समाजजनों की उपस्थिति में अग्रवीर क्लब की स्थापना की गई। सीएसवी अग्रोहा भवन में कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेनजी की स्तुति एवं माल्यार्पण से की। कुमार अथर्व गोयल ने सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि क्लब का उद्देश्य सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षणिक करियर, गाइडेंस सेमिनार और व्यापारिक गतिविधियों में आगे बढ़कर समाज को उन्नति की ओर ले जाना है।

कार्यक्रम में अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल, गोपालकृष्ण गर्ग, अनिल मंगल, पंकज मित्तल एवं अन्य गणमान्यजनों ने युवाओं के प्रयास की सराहना की एवं मार्गदर्शन दिया। अग्रवीर सदस्य कुमार वैदिश बंसल, स्वयं एरन, पर्व, समर्थ गोयल, यश गोयल, दिव्यांश, तुषार बंसल आदि ने अपना परिचय दिया और कार्यकारिणी का गठन किया।

अग्रवार क्लब का पहला कार्यक्रम अग्रवाल युवाओं द्वारा टर्फ (प्ज्ञथ्) में आयोजित किया गया। सभी युवाओं ने क्रिकेट और फुटबाल का आनंद लिया। स्वयं ऐरन, कुमार अथर्व, विशेष और वैदिश ने कार्यक्रम के आयोजन में भागीदारी के लिए सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया।