WOW ! CM शिवराज की जनता को बड़ी सौगात, 15 मिनट में शहर, तो 23 मिनट में ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेगी एम्बुलेंस, बस यहां करें क्लिक !... पढ़े खबर

CM शिवराज की जनता को बड़ी सौगात, 15 मिनट में शहर, तो 23 मिनट में ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेगी एम्बुलेंस, बस यहां करें क्लिक !... पढ़े खबर

WOW ! CM शिवराज की जनता को बड़ी सौगात, 15 मिनट में शहर, तो 23 मिनट में ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेगी एम्बुलेंस, बस यहां करें क्लिक !... पढ़े खबर

डेस्क। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में खड़ी एंबुलेंस को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किय। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहें। मुख्यमंत्री शिवराज के हरी झंडी दिखाते ही प्रदेश को 835 सामान्य एंबुलेंस और 167 वेंटिलेटर युक्त 108 संजीवनी एंबुलेंस मिल गईं। सीएम ने सिंगल क्लिक के जरिए एमपी 108 संजीवनी ऐप का शुभारंभ भी किया।  इस एप्प के जरिये कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस को बुला सकता है। उसे रियल टाइम पर एम्बुलेंस उपलब्ध होगी। 

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि गंभीर बीमारियों के लिए 2 दिनों तक जिले में स्वास्थ्य केंद्र लगाएंगे। कैंसर समेत दूसरी गंभीर बीमारियों की पहचान करके उसका निशुल्क इलाज भी कराएंगे। शहरों में हर 25 हजार की आबादी पर संजीवनी क्लीनिक खोला जाएगा। 2025 तक टीबी की बीमारी को मध्य प्रदेश से समाप्त कर दिया जाएगा। 2030 तक प्रदेश मलेरिया मुक्त हो जाएगा। 

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, सरकार का टारगेट है कि कोई भी व्यक्ति बिना इलाज के न रहे। जिंदगी बचाने से बड़ा दूसरा कोई पुण्य कोई नहीं हो सकता। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिवराज सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के बजट में 29% की वृद्धि भी की। सरकारी अस्पतालों की मरम्मत के लिए 263 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। 

इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, प्रदेश के इतिहास में एंबुलेंस को लेकर बहुत बड़ा कल्याणकारी काम हो रहा है। 15 मिनट में शहर, 23 मिनट में ग्रामीण क्षेत्र में एम्बुलेंस पहुचेंगी। हर स्तर पर मध्य प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। सीएम शिवराज खुद स्वास्थ सुविधाओं को मॉनिटरिंग कर उसे चुस्त-दुरुस्त करते हैं।