BIG NEWS : लुधियाना में 75वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन, मध्य प्रदेश का दल भी लेगा भाग, नीमच के दिव्यल और लक्षिता का टीम में चयन, पढ़े खबर
लुधियाना में 75वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

नीमच। इन्वेंशन बास्केटबॉल अकादमी के कोच किशनपाल सिंह एवं सत्येंद्रपाल सिंह ने बताया कि, 75वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं पंजाब बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में 2 से 8 सितंबर तक लुधियाना में आयोजित होगा। इस नेशनल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश का दल भी भाग लेगा।
मध्य प्रदेश टीम का चयन स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप के आधार पर किया गया और स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में नीमच की टीम मध्य प्रदेश चैंपियन बनी इसी आधार पर दिव्यल यादव सुपुत्री राजेंद्र यादव और लक्षित चौहान सुपुत्री नाथू सिंह चौहान का चयन मध्य प्रदेश टीम के लिए किया। इससे पहले भी दिव्यल यादव और लक्षित चौहान मध्य प्रदेश की टीम का जूनियर नेशनल चैंपियनशिप और यूथ नेशनल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।
वर्तमान में दोनों ही बालिकाएं ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12वीं एवं 11वीं की छात्रा है। दिव्यल यादव एवं लक्षित चौहान की इस ऐतिहासिक और स्वर्णिम सफलता पर अकादमी के पदाधिकारी कमल सिंह चुंडावत जयपाल सिंह राणावत खेल विभाग की कोच मीनाक्षी तंवर भारत सैनी, सुनील दीवान, पूजा यादव, राजेंद्र यादव, नितेश शर्मा आदि ने सम्मान योग्य कदम बताया।