BIG NEWS : ट्रेन से चोरी करता, और हो जाता रफूचक्कर, शिकायतों के बाद हरकत में आई नीमच GRP पुलिस, नीमच का आरोपी अजय गिरफ्तार, एक लाख से ज्यादा के मोबाइल बरामद, पढ़े खबर

ट्रेन से चोरी करता

BIG NEWS : ट्रेन से चोरी करता, और हो जाता रफूचक्कर, शिकायतों के बाद हरकत में आई नीमच GRP पुलिस, नीमच का आरोपी अजय गिरफ्तार, एक लाख से ज्यादा के मोबाइल बरामद, पढ़े खबर

नीमच। श्रीमान पद्मविलोचन शुक्ल पुलिस अधीक्षक महोदय रेल इन्दौर द्वारा इकाई में अपराधियो की धर पकड एवम अपराधो पर अंकुश लगाये जाने हेतु एवम अवैध गतिविधियो पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाने व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में श्रीमती ज्योती शर्मा उप पुलिस अधीक्षक महोक्य रेल इन्दौर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सउनि कन्हैयालाल भाटी, सउनि जगदीश यादव, प्रआर वर्दीचन्द खण्डेला, आर. राकेश डोडियार द्वारा रेल्वे स्टेशन नीमच से सुचना तंत्र की मदद से आरोपी अजय साठिया पिता बद्रीलाल साठिया (19) निवासी गणेश मंदिर के पास दशहरा मैदान नीमच को मोबाईल चोरी में गिरफ्तार किया।

जीआरपी थाना नीमच को सुचना प्राप्त हुई कि रनिंग ट्रेनों में यात्रियों के मोबाईल चोरी कर चुराने वाले आरोपी सक्रिय है आरोपी चालाकी और योजनाबद्ध तरीके से भीडभाड वाले कोच एवं चलती ट्रेनों में यात्रियों का ध्यान भटकने पर और बेखबर यात्रियों का मोबाईल चोरी कर लेता है। चोरी की वारदात अधिकतर रात्रि वाली ट्रेन उदयपुर रतलाम एक्स में वारदात इतनी कुशलता से की जाती कि अधिकतर पीडितों को घटना का अहसास भी तब हुआ होता है जब उनका मोबाईल चोरी कर लिया जाता है। 

प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी व्यस्त भीडभाड का लाभ उठाकर चोरियां करते थे। जीआरपी नीमच ने इस गंभीर प्रवृत्ति को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता एवं चेकिंग बढाची। संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी आरंभ की सुचना तंत्र को मजबूत किया जिससे उक्त आरोपी के बारे में जानकारी मिली जिसे कुल 05 अपराध में 05 मोबाईल कुल राशि 1,00,989 रुपये के मोबाईल एवं 02 अन्य मोबाईल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। 07 मोबाईल जिनमें से 05 मोबाईल थाना जीआरपी नीमच के अपराधों में जप्त किये एवं 02 अन्य मोबाईल भी जप्त किये जिनकी कुल कीमत में कुल 1,30,989 रुपये के मोबाईल जप्त किये।

आरोपी का नाम- 

अजय साठिया पिता बद्रीलाल साठिया उम्र 19 वर्ष निवासी गणेश मंदिर के पास दशहरा मैदान नीमच को गिरफ्तार किया गया।

जप्त सम्पति- 

कुल 07 मोबाईल जिसमें 01 टेक्नो कंपनी का मोबाईल, 02 विवो कंपनी के मोबाईल, 02 एमआई कंपनी के मोबाईल, 01 सैमसंग कंपनी का मोबाईल , 01 पोको कंपनी का मोबाईल ।

सराहनिय कार्य करने वाली टीम थाना प्रभारी कन्हैयालाल भाटी व सउनि जगदीश यादव, प्रआर. वर्दीचन्द खण्डेला, आर. अमित कुमार, आर. राकेश डोडियार व आर. बाबू मतानिया का सराहनीय योगदान रहा।