NEWS : अधिकारियों की अहम बैठक, राजस्व महाअभियान की समीक्षा, जिला कलेक्टर बोले- विशेष शिविर लगाएं, खसरा, ईकेवायसी का कार्य कराएं पूर्ण, पढ़े खबर
अधिकारियों की अहम बैठक
नीमच। राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत समग्र, खसरा, ईकेवायसी के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, वीएलई एवं पटवारी के माध्यम से पंचायत स्तर पर ही किसानों के खसरा, ईकेवायसी का कार्य मिशन मोड में पूर्ण करवाएं। इस कार्य की प्रतिदिन की प्रगति की समीक्षा करें। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्टोरेट में आयोजित सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए।
राजस्व महाअभियान में शतप्रतिशत प्रकरणों का करें निराकरण-
कलेक्टर चंद्रा ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि शतप्रतिशत राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। एक भी प्रकरण लंबित ना रहे। उन्होने ई-केवायसी एवं नक्शा तरमीम का कार्य विशेष अभियान चलाकर पूरा करवाने के निर्देश भी दिए। पटवारी हर रोज प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण कर कार्य करे और शाम को तहसील कार्यालय में बैठक कर नक्क्षा तरमीम का कार्य पूर्ण करें। उन्होने आर.सी.एम.एस में दर्ज निराकरण का प्रतिशत 90 प्रतिशत से अधिक रखने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने महाअभियान के तहत राजस्व विभाग से संबंधित सभी पांच बिंदुओं पर शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा, कि नामांतरण, बंटवारा, प्रकरणों के निराकरण, नक्क्षा तरमीम, ईकेवायसी की तहसीलवार प्रगति की समीक्षा एसडीएम नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें।सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, गांवो में आयोजित विशेष ईकेवायसी शिविरों का निरीक्षण कर कार्य में प्रगति लाए।
स्वामित्व योजना का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं-
बैठक में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने स्वामित्व योजना की अब तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जिले में 613 गांवों में से 491 गांव स्वामित्व योजना में पूरे कर लिए गए है। 9 गांव के आरओआर की एंट्री सारा पोर्टल पर की जा रही है। 21 गावों में रिड्रोन फ्लाई किया गया है। 9 गावों में ग्राउण्ड ट्रूथिंग का कार्य किया जा रहा है। योजना के तहत जिले में 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। कलेक्टर चंद्रा ने शेष कार्य भी 15 नवम्बर के पूर्व पूरा कर शतप्रतिशत लक्ष्य हांसिल करने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए। स्वामित्व योजना में जिन गांवों का व्दितीय प्रकाशन नहीं हुआ है, वहॉ व्दितीय प्रकाशन की कार्यवाही पूर्ण करवाएं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लंबित 1039 ईकेवायसी भी एक सप्ताह में पूर्ण करवाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए गए।
भू-राजस्व वसूली के लिए शिविर लगाए-
कलेक्टर चंद्रा ने भू-राजस्व मदों में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध राजस्व की वसूली की प्रगति बढाने के निर्देश देते हुए कहा कि तहसीलदार ड्रायवर्जन मद में शिविर लगाकर वसूली बढाये।
समय सीमा में सेवाएं प्रदान करें-
कलेक्टर चंद्रा ने सभी राजस्व अधिकारियों को लोकसेवा प्रदाय की गारंटी अधिनियम के तहत राजस्व विभाग से संबंधित सेवाएं समय सीमा में उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत कोई भी आवेदन समय सीमा से बाह्य न हो। इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होने सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टी के साथ निराकरण करने और निराकरण का प्रतिशत बढाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोई भी राजस्व अधिकारी किसी भी शिकायत को 50 दिवस से अधिक लंबित ना रखे। उन्होने नॉन अटेण्डेट शिकायतों पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने स्तर पर प्राप्त शिकायतों को स्वयं देखे और उनका निराकरण प्रतिवेदन ऑनलाईन दर्ज करवाएं।
सीमांकन कार्य की सराहना-
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर चंद्रा ने सभी राजस्व अधिकारियों व्दारा सीमांकन का उत्कृष्ट कार्य करने की सराहना करते हुए जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को बधाई दी। राजस्व महाअभियान में भी सभी राजस्व अधिकारी मिशन मोड में कार्य करें और राजस्व महा अभियान 2.0 के क्रियान्वयन में नीमच जिला प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल हो, ऐसा प्रयास करें। बैठक में एडीएम लक्ष्मी गामड, प्रभारी अधिकारी भूअभिलेख सुश्री प्रीति संघवी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।