REPORT : MP से गया था अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बेटी के निकाह का गाउन, दर्जी को मिले एक करोड़, फिर इंदौर में अपहरण कांड, जब निकला ये कनेक्शन, तो पुलिस के भी उड़े होश...! पढ़े खबर
MP से गया था अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बेटी के निकाह का गाउन
डेस्क। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बेटी माहरूख के निकाह के इस बड़े खुलासे के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए थे। अगर आप भी ये खबर पहली बार पढ़ रहे हैं, तो आपका भी मुंह और आंखें खुली रह जाएगी।
दरअसल ये बात कम ही लोग जानते हैं कि, भारत के मोस्ट वांटेड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बेटी माहरूख के निकाह का कनेक्शन प्रदेश से है। दाऊद की बेटी के निकाह का ब्राइडल गाउन एमपी के शिवपुरी जिले से गया था। 1986 बैच के रिटायर्ड आइपीएस अफसर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने अपनी पुस्तक ‘शैकल द स्टॉर्म’ में इसका खुलासा किया है।
टेलर को दिए एक करोड़ रुपए-
आइपीएस अफसर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने अपनी किताब में लिखा कि, जुलाई 2005 में दाऊद की बेटी का निकाह मक्का में हुआ। उसकी बेटी के निकाह के लिए ब्राइडल गाउन शिवपुरी के एक छोटे से गांव से गया। जिसे गांव के दर्जी इस्माइल खान ने तैयार किया। यही नहीं किताब में यह खुलासा भी किया गया है कि छोटे से गांव के इस दर्जी को उस गाउन की सिलाई के लिए एक करोड़ रुपए दिए गए थे।
एमपी से दाऊद इब्राहिम के इस कनेक्शन ने उड़ा दिए थे होश-
बता दें कि, एक दिन में करोड़ पति हुए शिवपुरी के एक छोटे से गांव के इस टेलर का दाऊद इब्राहिम से ऐसा कनेक्शन निकला की पुलिस के साथ ही जिसने भी इस बारे में सुना या जाना उसकी आंखें और मुंह खुले रह गए।
दरअसल, आइपीएस अफसर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि ‘एक महीने बाद ही 17 अगस्त 2005 को इंदौर के सीमेंट व्यापारी के 20 वर्षीय बेटे नितेश नागौरी का अपहरण हुआ। केस की तहकीकात में पुलिस को ऐसी जानकारी मिली कि उसने सभी के होश उड़ा दिए। अपहरण के इस मामले में इस्माइल खान का नाम सामने आया। तहकीकात में पता चला कि, ये वही दर्जी है, जिसने दाऊद की बेटी का ब्राइडल गाउन तैयार किया। उसे ही नितेश के अपहरण का मास्टर माइंड पाया गया। इस्माइल खान का सीधा संबंध दाऊद इब्राहिम के करीबी आफताब आलम से था। माना जाता है कि, इस्माइल को इस अपहरण में उसकी भूमिका के लिए उसे दुबई में नौकरी और मोटी रकम का वादा भी किया गया था।