APRADH: 6 सालों से कर रहा था लुकाछिपी, फिर जंगल में डाला डेरा, सूचना पर रामपुरा पुलिस की घेराबंदी, अब ये ईनामी आया गिरफ्त में, पढ़े

6 सालों से कर रहा था लुकाछिपी, फिर जंगल में डाला डेरा, सूचना पर रामपुरा पुलिस की घेराबंदी, अब ये ईनामी आया गिरफ्त में, पढ़े

APRADH: 6 सालों से कर रहा था लुकाछिपी, फिर जंगल में डाला डेरा, सूचना पर रामपुरा पुलिस की घेराबंदी, अब ये ईनामी आया गिरफ्त में, पढ़े

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा सभी फरार बदमाशों की धर पकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुंदरसिंह कनेश एवं मनासा एसडीओपी संजीव मुले के मार्गदर्शन तथा रामपुरा थाना प्रभारी उनि. गजेन्द्रसिंह चौहान  के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक्सीडेंट मामले में विगत 6 सालों से फरार एक ईनामी वारंटी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

गौरतलब हैं कि मदन उर्फ मदनलाल पिता मोहनलाल मुनिया जाति भील उम्र 31 साल निवासी ग्राम रानीसिंग थाना रावटी जिला रतलाम जो कि जेएमएफसी न्यायालय मनासा के प्र.क. 253/09 धारा 279,337,304 ए भादवि में फरार फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। वहीं न्यायालय द्वारा इसका स्थाई वारंट जारी कर रखा था, तो जिला पुलिस कप्तान द्वारा भी इस पर 2 हजार रूपये का ईनामी घोषित कर रखा था।

जिसे पुलिस टीम ने रतलाम जिले के ग्राम पलाश जंगल से गिरफ्तार किया। जिसे बाद में न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने पर कनावटी जैल दाखिल किया गया।

ज्ञात हो कि उक्त वारंटी द्वारा वर्ष 2008 में लापरवाही पुर्वक ट्रेक्टर चलाकर एक लड़की को टक्कर मार दी थी।जिसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।  उक्त मामले में आरोपी के विरुद्ध थाना रामपुरा पर अपराध क्रं . 159/08 धारा 279,337,304 ए भादवि का कायम कर विवेचना कर चालान प्रस्तुत किया गया था। 

इनकी रही कार्यवाही- उक्त इनामी वारंटी को पकड़ने की कमान जहां रामपुरा थाना प्रभारी उनि. गजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा सम्भाली गई। वहीं प्रआ. मनोज सिंह चौहान, आर. विजय सिंह चौहान, सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया, दीपक परमार, अर्जुन डामोर द्वारा भी मुख्य भूमिका निभाई गई।