NEWS: ग्राम रक्षा समिति का सम्मेलन सम्पन्न, सभी कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान, तो फिल्म बताकर दी ये महत्वपूर्ण जानकारियां, पढ़े खबर
ग्राम रक्षा समिति का सम्मेलन सम्पन्न, सभी कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान, तो फिल्म बताकर दी ये महत्वपूर्ण जानकारियां, पढ़े खबर
मनासा। रविवार को मनासा अनुविभाग के ग्राम रक्षा/नगर रक्षा समिति, ग्राम कोटवार, पूर्व में कोरोना महामारी के समय अपनी सेवाएं देने वाले एनसीसी कैडेट्स, पूर्व सैनिक आदि का सम्मेलन शगुन गार्डन मनासा में रखा गया।
जिसमें आगामी त्योहारों को लेकर ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई तथा आगामी त्यौहार में इंतजाम हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
सम्मेलन में एनसीसी कैडेट्स, रक्षा समिति सदस्यों, ग्राम कोटवारों,भूतपूर्व सैनिकों सहित कोरोना काल में अपनी सेवाएं देने वाले सभी योद्धाओं का सम्मान कर और प्रमाण पत्र दिये गये। इसके अलावा पूर्व एसडीओपी मनासा रवि सिंह अंब का सम्मान कर उन्हें विदाई दी गई। वहीं प्रधान आरक्षक आनंद निषाद को सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर स्टार लगाया गया।
अंत में सभी को ग्राम रक्षा नगर रक्षा समिति ग्राम कोटवार एनसीसी, पूर्व सैनिक आदि को प्रशिक्षण देकर, प्रोजेक्टर से यातायात व्यवस्था, सायबर धोखाधड़ी, आदि की फिल्म बताकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में विधायक मनासा अनिरुद्ध माधव मारू, पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा, एडीएम श्रीमती नेहा मीणा, एएसपी सुंदर सिंह कनेश, सेवा निवृत एसडीओपी रवि सिंह अंब, थाना प्रभारी मनासा कन्हैया लाल दांगी, थाना प्रभारी कुकडेश्वर संदीप तोमर, थाना प्रभारी रामपुरा गजेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय तिवारी ने किया।