BIG NEWS : 16 में से 4 मांगें मानी, बाकी शासन को भेजी, जमीन की रजिस्ट्रियों की होगी जांच, तो खेत सहित यहां हुई अंधाधुंध खुदाई दुरुस्त करेगी प्रोजेक्ट कंपनी, कुछ यूं समाप्त कराया आर सागर कछावा का आमरण अनशन, पढ़े खबर
16 में से 4 मांगें मानी, बाकी शासन को भेजी
नीमच। जिले के मनासा में चीता प्रोजेक्ट में चरागाह भूमि हथियाने और हाइड्रा प्रोजेक्ट में किसानों की जमीनें छीने जाने के विरोध सहित 16 मांगों को लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आर सागर कछावा पिछले 9 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे। इस खबर को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रमुखता से प्रसारित करने के बाद अगले दिन कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत एडिशनल सीईओ अरविंद डामोर आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे, यहां कांग्रेस नेताओं और ग्रामीणों की मौजूदगी में आर सागर कछावा को ज्यूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
इस दौरान प्रशासन के अधिकारी ने आश्वासन दिया कि, खिमला ब्लॉक में हाइड्रा प्रोजेक्ट के आसपास हुई किसानों की जमीनों की रजिस्ट्रियों की जांच कराई जाएगी। तत्कालीन पटवारी को जांच से दूर रखा जाएगा। प्रशासन द्वारा जो आबादी का सर्वे नम्बर कम्पनी को अलॉट किया वह बदला जाएगा। साथ ही किसानों के खेतों में दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा मनमाने ढंग से खुदाई की गई, उसे दुरुस्त करवाया जाएगा। 12 मांगें प्रस्ताव बनाकर निर्णय के लिए शासन को भेजी जाएगी।
इस दौरान अनशनकर्ता ने कहा कि, यदि शासन प्रशासन ने जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो जनहित में वे फिर बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।