BIG NEWS: मार्च माह की शुरुआत, और TRAFFIC POLICE मुस्तैद, एक टीम PG कॉलेज, तो दूसरी शहर भर में मुस्तैद, कहीं जानकारियों का दौर, तो कहीं दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास, जानेंगे तो आप भी कहेंगे WOW !... पढ़े खबर

मार्च माह की शुरुआत, और TRAFFIC POLICE मुस्तैद, एक टीम PG कॉलेज, तो दूसरी शहर भर में मुस्तैद, कहीं जानकारियों का दौर, तो कहीं दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास, जानेंगे तो आप भी कहेंगे WOW !... पढ़े खबर

BIG NEWS: मार्च माह की शुरुआत, और TRAFFIC POLICE मुस्तैद, एक टीम PG कॉलेज, तो दूसरी शहर भर में मुस्तैद, कहीं जानकारियों का दौर, तो कहीं दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास, जानेंगे तो आप भी कहेंगे WOW !... पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी मोहन भर्रावत द्वारा इन दिनों सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के मद्देनजर यातायात सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है।

जिसे लेकर हर रोज विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से छात्राओं एवं आमजन को कानून का पालन करने एवं खुद को सुरक्षित रखने के उपाय बताये जा रहे है।

इसी कड़ी में गुरूवार को यातायात पुलिस की टीम नीमच पीजी कॉलेज में पहुंची और छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

इसके साथ ही यातायात थाने सउनि. प्रभुलाल डोडियार, कैलाश शर्मा व अन्य वालियंटरों के साथ शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंची। जहां सभी आने जाने वाले चार पहिया वाहनों पर रेडियम लगाई गई।