NEWS- कबीर इंटरनेशनल स्कूल पिपलियामंडी, 77वां गणतंत्र दिवस गरिमामय व प्रेरणादायी वातावरण में हुआ संपन्न,पढ़े खबर

कबीर इंटरनेशनल स्कूल पिपलियामंडी

NEWS- कबीर इंटरनेशनल स्कूल पिपलियामंडी, 77वां गणतंत्र दिवस गरिमामय व प्रेरणादायी वातावरण में हुआ संपन्न,पढ़े खबर

पिपलियामंडी - कबीर इंटरनेशनल स्कूल में 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमा, उत्साह एवं देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। संपूर्ण विद्यालय परिसर देशप्रेम के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित अतिथियों के आत्मीय स्वागत से हुई, जहाँ विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के माननीय निदेशकगण डॉ. कमलेश पमनानी, डॉ. रश्मी पमनानी, श्रीमती कोमल परमार, प्रधानाचार्या श्रीमती विजया रवि एवं उप-प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति कपूर की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रधानाचार्या श्रीमती विजया रवि ने अपने प्रेरक उद्बोधन में विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के महत्व और संविधान के मूल्यों से अवगत कराया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जी. एल. धनगर (निरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल) एवं विशिष्ट अतिथि श्री गोपाल जी धनगर (खेल अधिकारी, नारायणगढ़ एवं राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी) रहे। अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।

अपने संबोधन में श्री जी. एल. धनगर ने शिक्षक की भूमिका, विद्यालय की जिम्मेदारी एवं अपने सेवाकाल के अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, समर्पण एवं राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया। वहीं श्री गोपाल जी धनगर ने पर्वों के सामाजिक-सांस्कृतिक महत्व तथा गणतंत्र दिवस को मनाने के उद्देश्य पर सारगर्भित प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन हिमांशु पटेल द्वारा किया गया, जबकि मंच संचालन विद्यालय के हेड बॉय रणजीत सिंह एवं हेड गर्ल अक्षरा शर्मा ने सधे हुए एवं आकर्षक अंदाज में किया।

कार्यक्रम के अंत में कक्षा 10वीं की छात्रा तन्वी पाटीदार ने आत्मविश्वासपूर्ण शब्दों में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय प्रबंधन, अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

समापन अवसर पर विद्यालय निदेशक मंडल द्वारा अतिथियों को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों में देशभक्ति, कर्तव्यबोध एवं राष्ट्र के प्रति सम्मान की भावना को सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।