SOPRTS NEWS : स्व. कश्मीरी लाल जी अरोरा की स्मृति में बैंडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ,प्रदेशभर के खिलाड़ी पहुंचे नीमच, पांच दिवसीय राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आगाज,पढ़े ये खबर

स्व. कश्मीरी लाल जी अरोरा की स्मृति में बैंडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ,प्रदेशभर के खिलाड़ी पहुंचे नीमच, पांच दिवसीय राज्य स्तरीय

SOPRTS NEWS : स्व. कश्मीरी लाल जी अरोरा की स्मृति में बैंडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ,प्रदेशभर के खिलाड़ी पहुंचे नीमच, पांच दिवसीय राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आगाज,पढ़े ये खबर

नीमच। स्वर्गीय श्री कश्मीरी लाल जी अरोरा की पुण्य स्मृति में आयोजित मध्यप्रदेश स्टेट सीनियर रैंकिंग बैंडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को नीमच में भव्य रूप से हुआ। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभावान खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया।

दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ प्रतियोगिता का शुभारंभ--
बैंडमिंटन खेल महोत्सव का शुभारंभ युवा समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा (गंगानगर) द्वारा माता सरस्वती एवं स्व. कश्मीरी लाल जी अरोरा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर अरुल अरोरा ने कहा कि नीमच के लिए यह गर्व का विषय है कि यहां के खिलाड़ी प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

5 से 9 जनवरी तक चलेगी प्रतियोगिता---
यह पांच दिवसीय प्रतियोगिता 5 जनवरी से 9 जनवरी तक नीमच शहर के टाउन हॉल एवं लायन डेन में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में
पुरुष सिंगल, पुरुष डबल, महिला सिंगल, महिला डबल एवं मिक्स्ड डबल वर्गों में मुकाबले खेले जा रहे हैं।

6 जनवरी से शुरू होंगे अगले राउंड--
बैंडमिंटन फेडरेशन के सचिव दीपक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के अगले राउंड 6 जनवरी को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होंगे।

प्रथम दौर के मुकाबलों में इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी--
पुरुष सिंगल
भव्य मित्तल (एमपीबीए), सार्थक कश्यप (खरगोन), पृथ्वी सिंह (नीमच), विनय कोष्टि (देवास),
मेहर आनंद (एमपीबीए), हितेश सोनी (मंदसौर), पार्थ भट्ट (धार), देशवा मिश्रा (शिवपुरी),
नवनीत (इंदौर), नामदेव (उज्जैन), आदि पटवा (उज्जैन), निलेश गुर्जर, निपेंद्र सिंह (धार)

महिला सिंगल
धैर्य शर्मा, प्रतीक्षा पाटीदार (मंदसौर)

कई गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित-कार्यक्रम में समाजसेवी अशोक अरोरा (गंगानगर),वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सेठी, पिंकू नागौरी सहित अनेक समाजसेवी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।

प्रेषक —
दीपक श्रीवास्तव
सचिव, बैंडमिंटन फेडरेशन