BIG BREAKING: सरवानिया चौकी के बाहर परिजनों और समाजजनों का प्रदर्शन, इनके खिलाफ हो रही जमकर नारेबाजी, मामला टुकड़ों में मिली युवक की लाश से जुड़ा, पढ़े खबर

सरवानिया चौकी के बाहर परिजनों और समाजजनों का प्रदर्शन

BIG BREAKING: सरवानिया चौकी के बाहर परिजनों और समाजजनों का प्रदर्शन, इनके खिलाफ हो रही जमकर नारेबाजी, मामला टुकड़ों में मिली युवक की लाश से जुड़ा, पढ़े खबर

नीमच। सरवानियां के ट्रैचिंग ग्राउंड में अज्ञात लाश मिलने का मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। मृतक युवक की लाश मिलते के बाद पुलिस अभी जांच में जुटी ही थी कि, उसके परिजनों सहित समस्त बलाई समाज के लोगों ने चौकी के बाहर धरना देते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ ही नारेबाजी शुरू कर दी। परिजन मृतक युवक के हत्यारों को खौज निकालने के साथ ही सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे है। 

गौरतलब है कि, गुरूवार सुबह सरवानिया महाराज के ट्रैचिंग ग्राउंड में एक युवक की लाश दो से तीन भागों में मिली थी। जिसकी सुचना मिलते ही एसपी अमित तोलानी सहित पुलिस टीमे मौके पर पहुंची, और जांच शुरू की। फिर बीते दिनों सरवानियां में हुई की शिकायत करने वाले परिवार को यहां बुलाया गया। जहां कपड़ों सहित अन्य वस्तुओं की पहचान के बाद परिजनों ने मृतक को उनका बेटा होने की पुष्टि की। 

हालांकि, पुलिस द्वारा पीएम के साथ ही डीएनए और एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि, परिजन और मृतक युवक एक ही परिवार के है या नहीं, साथ ही पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि, यह हत्या है, या किसी कोई कारण से युवक की मौत हुई है।