NEWS: श्री योग वेदांत महिला सेवा समिति द्वारा मातृ-पितृ पूजन, भावविभोर हुए सभीजन, दोनों हाथ सिर पर रख दिया आशीष, पढ़े खबर

श्री योग वेदांत महिला सेवा समिति द्वारा मातृ-पितृ पूजन, भावविभोर हुए सभीजन, दोनों हाथ सिर पर रख दिया आशीष, पढ़े खबर

NEWS: श्री योग वेदांत महिला सेवा समिति द्वारा मातृ-पितृ पूजन, भावविभोर हुए सभीजन, दोनों हाथ सिर पर रख दिया आशीष, पढ़े खबर

नीमच। पाश्चात्य संस्कृति के वेलेंटाइन-डे को रोकने एवं आने वाली पीढ़ी को चरित्रवान व संस्कारवान बनाने के लिए लगातार सातवें वर्ष भी श्री योग वेदांत महिला सेवा समिति द्वारा मातृ-पितृ पूजन का आयोजन किया गया। भागेश्वर महादेव मंदिर के आलमचन्द हॉल में तीन सौ से अधिक संख्या में पहुंचे माता-पिता व बच्चों ने मातृ पितृ पूजन में बढ़चढ़कर भाग लिया।

तीन साल से 60 साल तक कि उम्र के बच्चों ने अपने माता-पिता को पुष्पमाला पहनाकर कंकू तिलक किया, पूजा की थाली में दीपक जलाकर माता पिता की आरती उतारी ओर उनकी परिक्रमा लगाकर चरणस्पर्श किया, उनका मुंह मीठा करवाया। माता पिता ने भी अपने बच्चों के सिर पर हाथ रख भर भर के आशीष लुटाया। 

ये नजारा देख वहां मौजूद दर्शक व स्वयं माता-पिता व बच्चे भावविभोर हो गए, आंखों से आंसू छलकने लगे। एक दूसरे से गले लगकर प्यार लुटाया। फिर प्रसाद वितरण किया गया। यह आयोजन प्रतिवर्ष अपने बड़ा रूप लेता जा रहा है यही वजह रही कि हॉल से बाहर खुले बरामदे में भी लोग बैठे नजर आये और पूजन कार्यक्रम को दो सत्र में किया गया। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात आरती की गई।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर एवं पत्रकार विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' ने कहा कि जैसा कि देखने मे आ रहा है।  वेलेंटाइन डे के नाम पर फुहड़ता व अश्लीलता परोसी जा रही है, पाश्चात्य संस्कृति के इस आयोजन पर रोक लगना चाहिये। आने वाली पीढ़ी को चरित्रवान व संस्कारवान बनाना है तो माता-पिता पूजन के इस आयोजन को घर घर शरू करना होगा। श्री योग वेदांत सेवा समिति की सचिव रेखा अंदानी ने कहा कि पूरे भारत वर्ष से इस वेलेंटाइन डे को खत्म करना चाहिए। मातृ पितृ पूजन के आयोजन से नये बच्चों में इतने संस्कार मिले की वृद्धाश्रम का देश से नाम व निशान हट जावे। रेखा अंदानी ने कहा कि पूज्य आशाराम बापू की प्रेरणा से विगत सात वर्षों से मातृ पितृ पूजन का आयोजन नीमच में कर रहे है। आगामी वर्षो में पूजन का यह कार्यक्रम स्कूलों में भी करवायेंगे।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि राकेश जैन पप्पू, विवेक खण्डेलवाल सोनू, जीतू तलरेजा, जिनेन्द्र कांठेड़, चन्दनसिंह परिहार, संगीता जारोली, निर्मला वर्मा सहित योग वेदांत महिला सेवा समिति की रेखा अंदानी, रितिका लालवानी, रिंकी गर्ग, श्यामा पाटीदार, किरण करमचंदानी, कशिश अंदानी, आकांशा तलरेजा, शोभना रोहिड़ा, लक्ष्मी प्रेमाणी, शंकरलाल नासा, सत्यनारायण पाराशर, चंद्रप्रकाश अंदानी, कमल लालवानी, प्रकाश नासा और रोहिड़ा आदि मौजूद रहें।