BIG NEWS: नीमच के बस व ऑटों संचालक हो जाएं अलर्ट, थाने में जमा करानी होगी ये सूची, दस्तावेज के साथ यूनिफार्म भी अब जरुरी, यातायात प्रभारी के निर्देशों का करना होगा पालन, वरना हो सकती है बड़ी कार्यवाही...! पढ़े ये खबर
नीमच के बस व ऑटों संचालक हो जाएं अलर्ट
नीमच। एसपी अमित तोलानी के निर्देशन में गुरुअवार को यातायात थाना प्रभारी सूबेदार सुश्री सोनु बडगुर्जर द्वारा नीमच जिले में संचालित बसों के ड्रायवरों एवं कंडेक्टरो से बस स्टैण्ड पर पहुंच चर्चा की। जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करने हेतु समझाइश दी। इस दौरान बसों में फर्स्ट एड बॉक्स, एमर्जेन्सी गेट, सीसीटीवी, अग्निशामक यंत्र, लाईसेंस, साफ सुथरी युनिफार्म पहनना आदि मापदण्डों की प्रतिपुर्ति करने हेतु निर्देश दिये। साथ ही बसों के साथ चालको और कन्डेक्टरों की सूची थाने पर जमा कराये जाने एवं संपूर्ण कागजात तैयार रखने की समझाइश दी।
बाद में ऑटो स्टैण्ड पर पहुंच चालकों से चर्चा की। इस दौरान ऑटो चालको को कागजात तैयार रखने एवं साफ सुथरी युनिफार्म धारण करने एवं यातायात नियमों के पालन करने की समझाइश दी। साथ ही चैकिंग के दौरान कोई बस/ऑटो बिना कागजात के मिलने पर चालानी कार्यवाही की जाने की बात भी कहीं गई। बस चालको एवं ऑटो चालकों द्वारा थाना यातायात प्रभारी एवं टीम का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
इसके बाद थाना प्रभारी सुश्री सोनु बडगुर्जर, हमराह सउनि गोपाल जादौन, सउनि दीपराज कैथवास, सउनि पी.डी डोडीयार, सउनि चंद्रप्रकाश सांखला, सउनि जसवीर जाट, प्रआर ब्रजेश परिहार व प्रधान आरक्षक गोपाल सोनी के टैगोर मार्ग पर पैदल भ्रमण किया।