NEWS: मुक्तिधाम कनावटी पर फैली हरियाली, पर्यावरण मित्र मंडल की मेहनत रंग लाई, पढ़े खबर
मुक्तिधाम कनावटी पर फैली हरियाली, पर्यावरण मित्र मंडल की मेहनत रंग लाई, पढ़े खबर
नीमच। रविवार दिनांक 13 मार्च 2022 ग्राम कनावटी के मुक्तिधाम की कायाकल्प करने हेतु पिछले 3 वर्ष पूर्व वन विभाग नीमच के तत्कालीन जिला वन मंडलाधिकारी रमेश चंद्र विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं गायत्री चेतना केंद्र कनावटी के प्रस्ताव पर सामान्य वानिकी अंतर्गत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम पूरे मुक्तिधाम परिसर में चलाया गया था।
वन विभाग और संकल्प पर्यावरण संस्था के द्वारा नियमित अभियान चलाकर रोपित सभी पौधों की देखरेख की जाने से शत प्रतिशत पौधे जीवित होकर पेड़ का रूप लेने लगे हैं, जिससे चारों और हरियाली दिखाई देने लगी है।
रविवार 13 मार्च को संस्था के नियमित प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक 2 घंटे के श्रमदान अभियान मे संस्था सदस्यों ने श्रमदान कर पौधों की मानिटरिंग की जाकर मुक्तिधाम में विलुप्त होने वाली प्रजाति इमली महुआ के पौधे रोपित किए गए। मुक्तिधाम में रोपित पौधों से पूरा परिसर हरा भरा होकर मुक्तिधाम में आने वाले हर आमजन को शुद्ध आक्सीजन के साथ ही शीतल छाया का लाभ देने लगा है। भीषण गर्मी से पौधों को बचाने के लिए ग्राम पंचायत कनावटी के द्वारा शासन योजना अंतर्गत तलैया निर्माण की गई है।
रविवार को चलाए संस्था के नियमित श्रमदान अभियान में वृक्ष मित्र अमृत पाटीदार, नवीन अग्रवाल, जगदीश शर्मा, किशोर बागड़ी, रमेश मोरे, डॉक्टर राकेश वर्मा, दुलीचंद कनेरिया, राजकुमार सिन्हा, कमल (बंटी) सोनी आदि ने सहभागिता निभाई । उक्त जानकारी संस्था के प्रवक्ता डॉ. राकेश वर्मा द्वारा दी गई।